Dengue outbreak: उत्तराखंड में डेंगू ने दी समय से पहले दस्तक, अब तक 41 मरीज संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
उत्तराखंड में डेंगू ने समय से पहले दस्तक दी है, अब तक 41 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने रोकथाम के लिए विशेष अभियान और गाइडलाइन जारी की हैं। देहरादून सहित राज्य भर में फॉगिंग, सफाई और बेड रिजर्व की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
Dengue outbreak: उत्तराखंड में डेंगू के मामलों में अप्रत्याशित तेजी देखी जा रही है। गर्मी और बरसात के मौसम की शुरुआत के साथ ही डेंगू का खतरा भी बढ़ने लगा है। राज्य भर के अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है, वहीं डेंगू के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2 मई तक राज्य में 41 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जो कि पिछले साल 2024 के आंकड़ों से भी अधिक है।
तेजी से बढ़ते आंकड़े, चिंता की घंटी
देहरादून और अन्य जिलों से लगातार डेंगू संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। अब तक के मामलों में से 24 मरीज देहरादून से हैं, जबकि 17 अन्य जिलों व बाहरी राज्यों से हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से 31 मरीजों ने पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा ली है, जबकि 10 मरीजों का उपचार चल रहा है।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय में UCC पर कार्यशाला, सीएम धामी बोले – न्याय और समानता की दिशा में ऐतिहासिक कदम
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी है। सभी विभागों को सतर्क किया गया है और साफ-सफाई, जलभराव की रोकथाम व कचरा प्रबंधन को लेकर नगर निकायों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
सोर्स रिडक्शन पर विशेष जोर
स्वास्थ्य महानिदेशक सुनीता टम्टा के अनुसार, डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए “सोर्स रिडक्शन” को सबसे महत्वपूर्ण उपाय माना गया है। जिन इलाकों में पहले डेंगू के अधिक मामले दर्ज हुए थे, वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है। आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की टीमों को प्रशिक्षण देकर फील्ड में सक्रिय किया गया है, जो घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा पनपने की संभावनाओं को समाप्त करने में लगी हैं।
स्वास्थ्य सुविधाएं तैयार, 1200 बेड आरक्षित
देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू रोगियों के इलाज के लिए कुल 1200 बेड आरक्षित किए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर इस संख्या को और बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा जिला अस्पताल और एसपीएस ऋषिकेश को डेंगू से निपटने के लिए विशेष तैयारी करने को कहा गया है।
उत्तराखंड बन रहा सैलानियों की नई पसंद, कश्मीर जैसी खूबसूरती और बेहतर सुरक्षा का संगम
नगर निगम का अभियान तेज
देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने बताया कि नगर निगम ने फॉगिंग और लार्वा नियंत्रण के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल 130 छोटी और 4 बड़ी फॉगिंग मशीनें शहर के वार्डों और शिक्षण संस्थानों में सक्रिय हैं। एंटी लार्वा टेंटर की संख्या भी 5 से बढ़ाकर 10 की जा रही है, ताकि लार्वा को पनपने से पहले ही नष्ट किया जा सके।
पिछले वर्षों के आंकड़े दर्शाते हैं गंभीरता
उत्तराखंड में डेंगू का प्रभाव पिछले कुछ वर्षों में गंभीर रूप से देखा गया है:
2024 में 34 मामले सामने आए थे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
2023 में 1201 संक्रमितों के साथ 13 मौतें दर्ज की गई थीं।
2022 में 1434 केस सामने आए थे।
2019 में रिकॉर्ड 4991 मामले दर्ज हुए थे और 6 मौतें हुई थीं।
डेंगू के लक्षण और सावधानियां
डेंगू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते, आंखों में लालिमा और थकान शामिल हैं। यदि इन लक्षणों में से कोई भी नजर आए, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
बचाव के उपाय: घर और आसपास पानी जमा न होने दें, पुराने बर्तन, टायर और कूलर को नियमित रूप से साफ करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और खिड़की-दरवाजों पर जाली लगवाएं। बरसात के मौसम में ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर को पूरी तरह ढक सकें।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV