दिल्लीन्यूज़

दिल्ली में बाढ़ के बाद डेंगू की दस्तक, सरकार ने जारी किया अलर्ट

Delhi Dengue : देश की राजधानी दिल्ली अभी बाढ़ की आपदा से जूझ ही रही थी कि अब एक और खतरा मंडराने लगा है। बाढ़ ने पहले से ही दिल्ली वासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। बाढ़ के पानी ने दिल्ली में हर तरफ अपनी कहर बरपा रखा हुआ था। दिल्ली में कई दिनों से लोग भारी तबाही को झेल रहे हैं। तो अब बाढ़ के बाद दिल्ली में डेंगू ने दस्तक दे दी है। डेंगू ने लोगों की चिंता बड़ा दी है । दिल्लीवासी प्राकृतिक की आपदा से उबर भी नहीं पाए थें कि अब डेंगू जैसी भयावह बिमारी का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली सरकार की तरफ से मामलें की गंभीरता दिखाते हुए प्रेसवार्ता भी की गई। जिस दौरान दिल्ली में कई बड़ें मंत्री उपस्थित रहें हैं। मुख्यमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक में स्वास्थ मंत्री शिक्षामंत्री सौरभ भारद्वाज की उपस्थिति में की गई। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी दिल्ली एमसीडी, दिल्ली कैंट समेत कई अन्य दलों के अधिकारी मौजूद रहे। गंभीरता दिखाते हुए दिल्ली के सभी अस्पतालों को डेंगू से निपटने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया।

इतना ही नहीं डेंगू के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे। बढ़ते आकड़ों को देख दिल्ली में अब डेंगू का अलर्ट भी जारी कर दिया गया। बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बिमारी से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने युद्ध स्तर की तैयारी भी शुरू कर दी है। जिसके तहत सरकार ने दिल्ली के सभी अस्पतालों के लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा बिस्तर आरक्षित करने के लिए शख्त आदेश दिए हैं और साथ ही साथ तमाम सारी औऱ भी बातों का पालन करने के लिए कहा है, जैसे स्वास्थ महकमें को अलर्ट रहने की कड़ी हिदायत दी है। ज्यादा से ज्यादा अस्पताल में दवाईयों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।


ये फैसले लिए गए
डेंगू के मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की जाएगी
डेंगू से संबंधित जानकारी आदान-प्रदान करने के लिए 24 घंटे सातों दिन कंट्रोल रूम काम करेगा
करीब 3 हजार आशा वर्करों को डेंगू के रोकथाम में लगाया गया
लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करना, सावधनियों को बताना
सभी विभागों में व दफ्तरों में सफाई का विशेष ध्यान देना

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button