डेरा सच्चा सौदाः डेरा मुखी गुरमीत सिंह राम रहीम ने दिवाली पर लांच किया गाना
यह गाना साड्डी नीट दीवाली टाइटल से जारी किया गया है। इस गाने के माध्यम से नशा और जुआ जैसी बुराईयों से बचने की अपील की गयी है। यूट्यूब पर गुरमीत सिंह की अपने गुरु स्वर्गीय शाह सतनाम सिंह के साथ फ़ोटो भी गाने के वीडियो वर्ज़न में डाली गयी है।
बागपत: डेरा मुखी गुरमीत सिंह राम रहीम इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर हैं। वे बरनावा डेरे में प्रवास कर रहे हैं। गुरमीत सिंह राम रहीम ने दीवाली के मौके पर एक गाना लांच किया है। यह गाना सोशल साइटों पर खूब ट्रेंड कर रहा है।
यह गाना साड्डी नीट दीवाली टाइटल से जारी किया गया है। इस गाने के माध्यम से नशा और जुआ जैसी बुराईयों से बचने की अपील की गयी है। यूट्यूब पर गुरमीत सिंह की अपने गुरु स्वर्गीय शाह सतनाम सिंह के साथ फ़ोटो भी गाने के वीडियो वर्ज़न में डाली गयी है।
यह भी पढेंः मथुरा में गोवर्धन पूजा: विदेशी भक्त भी करेंगे गिरिराज पर्वत की पूजा अर्चना
डेरा मुखी गुरमीत सिंह राम रहीम ने दीवाली की रात ऑनलाइन सत्संग का भी किया। उन्होने बरनावा स्थित डेरे में अपने खास अनुनायियों के साथ दीपावली मनाई। गुरमीत सिंह द्वारा जारी किया गया गाना सोशल साइटों पर ट्रेंड होने से उनके अनुनायी खुश है। वे इस गाने को खूब शेयर व फॉलो कर रहे हैं।