ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Parliament Security Breach: सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बावजूद भी कैसे लगी संसद भवन की सुरक्षा में सेंध? कैसे होगी अब एंट्री?

Parliament Security Breach: संसद भवन की सुरक्षा को लेकर कल यानि 13 दिसंबर बुधवार ही से हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ हैं. भारत सरकार पर लापरवाही बरतने के आरोप हैं तो सरकार जांच की बात कह फिलहाल पल्ला झाड़ती नजर आ रही है. सरकार ने हालांकि कुछ सुरक्षा प्रोटोकॉल (security protocol) में जरूरी बदलाव भी कर दिए हैं. नई व्यवस्था किस तरह बदल गई है, इस लेख के जरिए आपको बताते हैं.

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें 13 दिसंबर 2001 को पुरानी संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर नई संसद की सुरक्षा में सेंध लगी। लोकसभा में विजिटर्स गैलरी (दर्शक दीर्घा) में बैठे 2 लोग अचानक सांसदों की कुर्सी पर कूद गए और जूते में छुपाई हुई स्मोक स्टिक (Parliament Security Breach) से सदन के अंदर धुंआ फैला दिया। सुरक्षा में चूक के इस मामले में लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने विजिटर्स गैलरी के लिए बनने वाले पास पर रोक लगा दी है। साथ ही, पहले से जारी पास रद्द कर दिए गए हैं। ओम बिरला ने इस बारे में सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें फैसला हुआ कि संसद की सुरक्षा की गृह मंत्रालय से उच्चस्तरीय समीक्षा कराई जाएगी और उसी के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। बैठक में कई नेताओं ने मंत्रियों और सांसदों के PS की संख्या घटाने, गैलरी को शीशे से घेरने की मांग भी उठाई। लोकसभा की विजिटर्स गैलरी तक कोई ऐसे ही नहीं पहुंच जाता। उसके लिए किसी सांसद की रिकमंड



चार लेयर की सुरक्षा चेक, तभी विजिटर्स गैलरी तक एंट्री

  1. फिलहाल लोकसभा की विजिटर्स गैलरी में किसी सांसद के गेस्ट ही आ सकते हैँ। सांसद की रिकमंडेशन पर ही पास बनता है। पास बनाने के लिए उन्हें अपना आधार कार्ड या फिर दूसरा पुख्ता अड्रेस प्रूव भी देना होता है। लोकसभा सचिवालय तब पास जारी करता है।
  2. पास लेकर जब तय समय पर लोग संसद में आते हैं तो बाहर पूरी सुरक्षा जांच होती है। बैग स्कैनर से गुजरता है, मेटल डिटेक्टर से जांच के साथ ही पूरी फ्रिस्किंग के बाद आगे जाने दिया जाता है। विजिटर्स को फोन समेत कोई भी इलैक्ट्रॉनिक आइटम अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होती है।
  3. संसद के अंदर जब प्रवेश करते हैं तो फिर संसद की मुख्य इमारत में एंट्री के वक्त भी सुरक्षा जांच होती है। लोकसभा विजिटर्स गैलरी के लिए नई संसद में एंट्री गरुड़ द्वार से होती है। यहां भी पूरा बैग स्कैन होता है, फ्रिस्किंग होती है।
  4. गरुड़ द्वार से गुजरकर जब पहली मंजिल पर पहुंचते हैं तो लोकसभा के लिए एंट्री के वक्त फिर से पास चेक होता है। अगर साथ में छोटा पर्स या दूसरा आइटम है तो उसे वहीं लॉकर में जमा कराया जाता है। यहां भी चेकिंग होती है। विजिटर्स को बताया जाता है कि आपकी (Parliament Security Breach) पॉकेट में पेन, सिक्के और यहां तक कि कोई कागज का टुकड़ा (Parliament) भी नहीं होना चाहिए।
  5. यहां से आगे जाकर जब विजिटर्स गैलरी में जाते हैं तब फिर पास चेक होता है, चेकिंग होती है। लोगों को बताया जाता है कि विजिटर्स गैलरी में किस तरह बर्ताव करना है। सीट पर बैठने के बाद फिर उठना नहीं है, ना ही वहां कोई बात करनी है। यहां भी लगातार सुरक्षाकर्मी विजिटर्स पर नजर रखते हैं।

बॉर्डी स्कैनर्स लगाए जाएंगे

अभी अगली सूचना तक विजिटर्स पास जारी करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही (Parliament) जहां विजिटर्स बैठते हैं, उस दर्शक दीर्घा को पूरी तरह कांच से कवर कर दिया जाएगा ताकि कोई भी दोबारा से ऐसी सुरक्षा चूक (Parliament) न कर सके. airport पर जिस तरह के बॉर्डी स्कैनर्स ( Body scanner) होते हैं, उसी प्रकार संसद भवन (Parliament) में भी लगाए जाएंगे. इसका प्रयोग आगे से जांच के लिए किया (Parliament Security Breach) जाएगा. नए सिरे से यह पूरी सुरक्षा व्यवस्था कल संसद (Parliament) की सुरक्षा में हुई चूक के बाद अपनाई जा रही है.

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button