धर्म-कर्मन्यूज़राज्य-शहर

कनाडा टोरंटो में देवकीनंदन ठाकुर महाराज की कथा में पहुंचे, मुख्य विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के बड़े नेता पियरे पोइलीवरे.

Kanada News: कनाडा में देवकीनंदन ठाकुर महाराज की कथा में मुख्य विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के बड़े नेता पियरे पोइलीवरे पहुंचे उन्होंने कथा स्थल पर पहुंचकर.देवकीनंदन ठाकुर महाराज का आर्शिवाद लिया इस दौरान भारी संख्या में भारतीय भी कथा में मौजूद रहे ? आपको बता दें कि, कनाडा के टोरंटो में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी का भागवत कथा का आयोजन हुआ. इस दौरान भारी संख्या में भारतीय लोग भागवत कथा को श्रवण करने पहुंचे.

एक तरफ भारतीयों की भीड से खचाखच भरे हॉल में देवकीनंदन ठाकुर की जय-जय कार हो रही थी.वहीं दूसरी और अचानक कनाडा की मुख्य विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के बड़े नेता, पियरे पोइलीवरे महाराज जी की कथा श्रवण करने पहुंच गये. सबसे पहले पियरे पोइलीवरे ने देवकीनंदन ठाकुर महाराज का आशिर्वाद प्राप्त किया.उसके बाद महाराज जी को पियरे पोइलीवरे ने सम्मानित किया.

कनाडा में ऐसा पहली बार हुआ जब इतनी भारी संख्या में भारतीय महाराज जी का आर्शिवाद लेने पहुंचे.कथा के दौरान महाराज जी ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों को सनातन संस्कृति से जुडने के लिये काफी सराहना की.
इस दौरान देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कंजर्वेटिव पार्टी के बड़े नेता, पियरे पोइलीवरे को जन्मदिन का बधाई दी, उसके बाद कनाडा में पढ़ाई करने वाले इंडियन स्टुडेंट से बात करते हुए देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहा की कनेडियन सरकार इंडियन स्टूडेंटस जो कनाडा में रहते हैं, उन्हें उनके भविष्य के लिये सपोर्ट करें.ऐसे में अगर कनाडा में कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार बनती है. तो महाराज की और से उन्हें पूरा सपोर्ट रहेगा.

channels4_profile-removebg-preview
SPORTS DESK

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button