अमेरिका में देवकीनंदन की हुंकार, मथुरा में हो भव्य श्री कृष्ण मंदिर का निर्माण
विश्व विख्यात कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) इन दिनों अमेरिका के न्यू-जर्सी में हैं I मगर यहां भी इनके भक्तों की कमी नहीं हैI कथा और हनुमान चालीसा के दौरान हजारों की संख्या में जुटे भक्तों को देवकीनंदन ठाकुर ने मंत्रमुग्ध कर दियाI
इसके साथ ही देवकीनंदन ठाकुर ने कथा में मौजूद सभी भक्तों से आगरा के जामा मस्जिद की घटना के बारे में जिक्र कियाI उन्होंने कहा की इस देश में सनातनियों को बार-बार कष्ट पहुंचाया गयाI उन्होंने दावा किया कि औरंगजेब ने भगवान श्री कृष्ण की मूर्तियों को जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे गाड़ दियाI इस मामले पर कोर्ट में 11 जुलाई को सुनवाई होगी I
देवकीनंदन ठाकुर चाहते हैं कि जैसे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है वैसे ही मथुरा में भी भव्य श्री कृष्ण मंदिर बनना चाहिए और काशी में भोलेनाथ का भव्य मंदिर I जामा मस्जिद की सीढ़ियों में गाड़े गए भगवान श्री कृष्ण की मूर्तियों को मुक्त कराना चाहिएI
देवकीनंदन नंदन ठाकुर ने आगे कहा कि अमेरिका अहिरावण की धरती है अगर अहिरावण यहां रहता था तो यहां भगवान राम, लक्ष्मण जी और हनुमान जी भी आये थे और बजरंग बली अहिरावण का वध करके राम लक्ष्मण को यहां से लेकर गए थेI आज भी ऐसे ही अहिरावण रूपी भावना रखने वाले औरंगजेब ने भगवान श्री कृष्ण की मूर्तियों को तोड़ कर जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे गाड़ दिया है।
Read: Devkinandan Thakur: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का बयान, कहा हमारा संकल्प भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है.
देवकीनंदन ठाकुर ने कथा में मौजूद सभी भक्तों से आगरा के जामा मस्जिद की घटना के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे इस देश में सनातनियों को बार-बार कष्ट पहुंचाया गयाI देश की भूमि पर मुगल शासकों ने कैसे सभी मंदिरों को ध्वस्त कर उन मंदिरों के स्थान पर मस्जिदों का निर्माण किया। इतिहास से अवगत करवाते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने यह भी बताया कि औरंगजेब ने भगवान श्री कृष्ण की मूर्तियों को जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे गाड़ दियाI कोर्ट में 11 जुलाई को इस मामले की सुनवाई होगी I उनका कहना है कि सभी सनातनियों को एक जुट होकर अपने मंदिरों को मुगलों की इन बेड़ियों से मुक्त करवाना है।