उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: धर्मांतरण का घिनौना खेल, मौलवी गिरफ्तार, मानसिक रोगी से छलपूर्वक ऐंठे लाखों..

Disgusting game of religious conversion,Maulvi arrested, fraudulently extorted lakhs from a mentally ill person..

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना वेव सिटी से एक ऐसा मामला उजागर हुआ है, जिसने धार्मिक आस्था की आड़ में रचे जा रहे षड्यंत्र की पोल खोल दी है। मौलवी रहमान, जो झाड़-फूंक के बहाने लोगों की मजबूरियों का फायदा उठाता था, को पुलिस ने धर दबोचा है। इस मौलवी ने एक मानसिक रूप से परेशान युवक को अपनी कुटिल चाल में फंसाकर न सिर्फ़ 7 लाख रुपए हड़प लिए, बल्कि उसे धर्मांतरण की दलदल में धकेलने का भी प्रयास किया।

जब पीड़ित ने इस पूरे छल का खुलासा अपनी धर्मपत्नी के समक्ष किया, तो उसने तुरंत पुलिस की चौखट पर दस्तक दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौलवी रहमान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के फोन से मिली वाइस चैट्स ने उसकी काली करतूतों का पर्दाफाश किया है, जो उसके घातक मंसूबों का प्रमाण देती हैं।

यह मामला केवल आर्थिक ठगी का नहीं, बल्कि धर्म और आस्था के नाम पर रची जा रही एक साजिश का ज्वलंत उदाहरण है। पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि किसी के विश्वास और कमजोरी का दोहन अब असहनीय है। समाज में इस तरह के कुटिल षड्यंत्रों पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button