UP Shravasti News: डीएम व एसपी ने पराली जलाते हुए किसान को पकड़कर लगाया जुर्माना
DM and SP caught a farmer burning stubble and imposed fine on him
UP Shravasti News: श्रावस्ती जिले में पराली जलाने वाले किसानों पर जिला प्रशासन द्वारा लागातार कार्यवाही की जा रही है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं एसपी घनश्याम चौरसिया ने जिले का भ्रमण कर विकास खण्ड गिलौला के लक्ष्मन नगर-गिलौला मार्ग पर दो किसानों को पराली जलाते हुए पाये जाने पर जुर्माना वसूली की गयी।
डीएम ने बताया कि जिले में अब तक पराली जलाने के 22 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें विकास खण्ड गिलौला के 11 कृषक, विकास खण्ड जमुनहा के 3, विकास खण्ड सिरसिया के 7 एवं विकास खण्ड हरिहरपुररानी के 1 कृषक द्वारा पराली जलाई गयी, जिस पर रूपये 55000 का पर्यावरण क्षति का दण्ड लगाया गया। इसके अलावा कार्य में उदासीनता बरतने वाले 3 ग्राम पंचायतों के लेखपालों पर भी कार्यवाही की गई है। जिसमें तहसील जमुनहा के अन्तर्गत ग्राम टिकुइया के लेखपाल संतोष कुमार यादव, भगवानपुर के लेखपाल सुरेन्द्र प्रताप थारू एवं बरदेहराभारी गांव के लेखपाल प्रेम नरायन का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित किया गया है तथा यह भी निर्देशित किया गया है कि पराली जलाये जाने की घटना के सम्बन्ध में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
वही डीएम ने किसान भाईयों से पराली न जलाने हेतु अपील भी किया। उन्होंने समस्त कृषकों से कहा कि धान की कटाई के उपरांत पराली जलाएं नहीं बल्कि उससे खाद बनाएं अथवा अपनी पराली को नजदीकी गौशाला में दान कर सकते हैं। जनपद में न्याय पंचायत स्तर पर तैनात प्राविधिक सहायकों द्वारा कृषकों को पराली न जलाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है एवं पराली से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा रहा है।