उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: गलती से चली डबल बैरल गन, महिला पार्षद को लगे छर्रे, अस्पताल में भर्ती, हाथ हुआ डेमेज

Double barrel gun fired by mistake, female councilor got hit by pellets, admitted in hospital, hand damaged

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना कवि नगर क्षेत्र के रजापुर गांव में  गलती से डबल बैरल गन चल गई। जिसके निकले छर्रे सामने खड़ी महिला पार्षद को लगे हैं। छर्रे हाथ में लगे हैं जिससे हाथ डैमेज हुआ है। अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा है। पति ने बताया की दशहरा पूजन के लिए गन निकली गयी थी। बाद में जब सारा सामान समेटा जा रहा था उस दौरान यह हादसा हुआ।

गाजियाबाद के थाना कवि नगर क्षेत्र के रजापुर गांव जो वार्ड नंबर 18 में आता है उसकी पार्षद शशि सिंह है। शशि सिंह की उम्र 43 साल है जो दशहरे के अवसर पर अपने पति डॉक्टर पवन गौतम के साथ अपने ससुर के घर गई थी। पवन गौतम ने बताया कि दशहरा पूजन के लिए उनके पिता की डबल बैरल गन निकल गई थी। बाद में जब डबल बैरल गन रखी जा रही थी इस दौरान गन चल गई। जिसके छर्रे शशि सिंह के हाथ में लगे है। जिससे हाथ डैमेज हुआ है। हादसे के बाद शशि सिंह को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां फिलहाल में उनका ऑपरेशन चल रहा है। पवन गौतम के मुताबिक यह बंदूक उनके पिता के नाम है जो अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button