Doubt of theft: चोरी के शक में महिला ने 5 सेकेंड़ में जड़ दिये 9 थप्पड़, वायरल वीडियो की जांच शुरु
युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मटेरा थाना क्षेत्र के गांव भौखारा का बताया जा रहा है। पिटाई करने वाली महिला ने थाने में तहरीर दी है। उसका कहना है कि युवक चोरी (Doubt of theft) की नियत से घर में घुसा था। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने युवक देख लिया। इन लोगों ने उसे पकड़कर हाथ बांध दिये। महिला गुस्से में दनादन उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।
बहराइच। यहां एक महिला ने युवक को चोरी के शक (Doubt of theft) में 5 सेकंड में 9 थप्पड़ जड़ दिये। इस घटना का जमकर वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक मंदबुद्धि बताया गया है, जिसके हाथों को बंधा हुआ है। महिला उसे गालों पर दनादन थप्पड़ों की बरसात करती नजर आ रही है।
युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मटेरा थाना क्षेत्र के गांव भौखारा का बताया जा रहा है। पिटाई करने वाली महिला ने थाने में तहरीर दी है। उसका कहना है कि युवक चोरी (Doubt of theft) की नियत से घर में घुसा था। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने युवक देख लिया। इन लोगों ने उसे पकड़कर हाथ बांध दिये। महिला गुस्से में दनादन उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।
यह भी पढेंः Encounter with terrorists: सुरक्षा बलों ने सिधरा J&K में तीन आतंकवादी मार गिराये,आतंकी साजिश नाकाम
थाना मटेरा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वीडियो में महिला द्वारा पिटाई किये जाने की लोग निंदा कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मंदबुद्धि युवक श्रीबस्ती जनपद का रहने वाला है। उसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।