उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Gorakhpur News: स्वच्छता अभियान चलाकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया गया साफ

Dr. Bhimrao Ambedkar's statue was cleaned by running a cleanliness campaign

UP Gorakhpur News: शहर में पिछले तीन रविवार से लगातार चल रहा महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई का अभियान इस रविवार भी जारी रहा। इसी क्रम में आज शहर के अंबेडकर चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तथा पूरे परिसर की साफ सफाई राधिका देवी चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर के लोगों द्वारा की गई।

बता दें कि, गोरखपुर शहर में सामाजिक सौहार्द और स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर तथा राधिका देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शहर के विभिन्न चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों को साफ सुथरा करने का अभियान पिछले एक माह से लगातार जारी है। इसी क्रम में इस रविवार की सुबह डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की विधिवत साफ सफाई करते हुए माल्यार्पण भी किया गया।राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम सबकी एक मिशाल, स्वच्छता है हमारी पहचान।

अगर रहेगी गंदगी से आज़ादी तो नहीं होगी बीमार भारत की आबादी। स्वच्छता अभियान ने लोगों की सजगता और सामाजिक सामर्थ्य को बढ़ावा दिया है और भारत को एक स्वच्छ और हरित भूगोल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। हमारा अभियान सामाजिक सांस्कृतिक बदलाव को भी प्रोत्साहित करता है, स्वच्छता अभियान ने बड़े पैमाने पर स्वच्छता के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाई है।

इस अभियान के अवसर पर ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राघवेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजबहादुर सिंह, संयुक्त मंत्री सतीश सिंह, मीडिया प्रभारी विनय यादव, शिवेंद्र प्रताप सिंह,चन्दन पासवान, आनन्द चौहान, सुजीत कुमार अरविंद सिंह, नागेंद्र सिंह, दिग्विजय यादव शिवम त्रिपाठी, फैजान अहमद तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीयों सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button