Draupadi murmu in bareilly: बरेली ने रचा इतिहास: पहली बार पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, CM योगी ने किया भव्य स्वागत!
देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार सुबह 9:50 बजे विशेष वायुयान से बरेली पहुंचीं। त्रिशूल एयरबेस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति यहां करीब एक घंटा 40 मिनट रुकेंगी।
Draupadi murmu in bareilly: सोमवार का दिन बरेली के लिए बेहद खास रहा, जब भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार शहर पधारीं। उनका स्वागत करने के लिए खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन पर मौजूद थे। राष्ट्रपति यहां भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं।
ऐसे हुआ राष्ट्रपति का भव्य आगमन
सुबह करीब 9:50 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का वायुयान त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा। उनके पहुंचते ही पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति ने आईवीआरआई के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। यह समारोह उन 576 होनहार छात्र-छात्राओं के लिए एक यादगार पल बन गया, जिन्हें राष्ट्रपति के हाथों अपनी उपाधियां मिलीं। कार्यक्रम के बाद, राष्ट्रपति दोपहर करीब 11:30 बजे बरेली से गोरखपुर के लिए रवाना हो गईं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 8:50 बजे ही लखनऊ से राजकीय वायुयान से एयरफोर्स स्टेशन पहुंच गए थे, जबकि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 9:20 बजे पहुंचीं।
शहर में दिखी खास तैयारियां
राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए बरेली शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की गई थीं। सोमवार को सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक शहर के कई इलाकों में भारी वाहनों और रोडवेज बसों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि बिलवा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, इज्जतनगर तिराहा, 100 फुटा पूर्वी रोड, गांधी उद्यान और महादेव पुल से त्रिशूल एयरफोर्स, डेलापीर और आईवीआरआई की ओर भारी वाहन या रोडवेज बसें नहीं जा सकीं।
पढें : भव्य राम मंदिर को मिला ‘टाइटेनियम का वरदान’! ऐसा करने वाला दुनिया का पहला मंदिर
छोटे वाहनों के लिए भी सुबह 8 बजे से रूट में बदलाव किया गया। सुबह 8 बजे से छोटे वाहन भी बैरियर-दो से डेलापीर, इज्जतनगर तिराहा, नैनीताल रोड या आईवीआरआई की तरफ नहीं जा सके। इन व्यवस्थाओं का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि राष्ट्रपति का दौरा पूरी तरह से सुरक्षित और सुचारु रहे, और आम जनता को कम से कम असुविधा हो।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV