Lookalike: आपने अब तक बॉलीवुड के कई सितारो के हमशक्ल देखे होंगे. अजय देवगन, सनी देओल, करीना कपूर(kareena kapur ) से लेकर सुनील शेट्टी के हमशक्ल भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. आज की इस पोस्ट में हम आपकी मुलाकात बॉलीवुड की दूसरी ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी की हमशक्ल से मिलवाएंगे
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्टर्स जो अपने काम के साथ-साथ अपने लुक्स और अपनी खूबसूरती के लिए काफी सुर्खिया बंटोरती है. हम बात कर रहे है सबके दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) यानी एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) की . हेमा मालिनी के फैशन को अक्सर लोगो को कॉपी करते हुए देखा जाता है और उनके जैसा दिखने की कोशिश करते थे.
हाल ही में social media पर एक लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उनका चेहरा और अदाएं, हूबहू हेमा मालिनी जैसी हैं. नेटिजेन्स इस लड़की को हेमा मालिनी(Hema Malini) की ‘हमशक्ल’ बुला रहे हैं और उन्हें देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर नेटिजेन्स चौक गए हैं कि ये कौन हैं! हेमा मालिनी की ये ‘हमशक्ल’ वाली लडकी का नाम चारु उप्पल (Charu Uppal) है और इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बता दें इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि चारु उप्पल (Charu Uppal)ने हेमा मालिनी की तरह साडी ज्वेलरी पहनकर एक्सप्रेशंन देती नजर आ रही है चारूल के बालो का स्टाइल (style) और आई मेकअप(eye makeup) भी हेमा मालिनी की तरह है उनके माथे की बिंदी और उनकी अदाएं लोगों को बिल्कुल हेमा मालिनी की याद दिला रही हैं.
Read also: G -20 टुरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक, आजाद भारत का सबसे बड़ा इवेंट !
हेमा मालिनी(Hema Malini) की तरह दिखने वाली चारुल उप्पल के वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘बिलकुल हेमा मालिनी लगती हैं आप’. तो वहीं दुसरे यूजर ने लिखा ‘आए हाय हमारी हेमा मालिनी’. आपको देखने के बाद धर्मेंद्र भी बोलेंगे कि मेरी वाइफ कौन है’.