ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

अलीगढ जेल में नुक्कड़ नाटक से दी बंदियों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा, निकाली गई रैली

अलीगढ़ (आकाश कुमार): यहां जिला कारागार के अधिकारियों ने जेल में नई पहल करते हुए नशा मुक्ति अभियान चलाया। इस अभियान के तहत रविवार को जेल में बंद कुछ बंदियों ने ही नुक्कड़ नाटक का मंचन कर सभी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

इस अभियान के क्रम में पूरी जेल में बंदियों ने नशे मुक्ति का बैनर लेकर रैली का आयोजन भी हुआ जिसमें सभी बन्दियों ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वही जेलर पी के सिंह ने बन्दियों को संबोधित करते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिये शपथ दिलाई।

जेल में नुक्कड़ नाटक

ये भी पढ़ें : CM Yogi Adityanath को लेकर उड़े चॉपर से टकराया पक्षी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

पी के सिंह ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए क्योंकि कोई भी नशा करने से हमारा ही अहित होता है। जो लोग शराब, गांजा, चरस, अफीम आदि किसी भी तरह का नशा करते हैं, वे सदा ही अपने परिवार को कठिनाईयों में डाले रखते हैं। जेलर पीके सिंह से प्रेरणा पाकर सैंकड़ों कैदियों ने हमेशा-हमेशा के लिए नशे को छोड़ने का संकल्प लिया।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button