गाजियाबाद। थाना मधुबन बापूधाम के संजयनगर सेक्टर 23 के एम ब्लॉक में रहने वाली एक 16 साल की बेटी ने अपने शराबी पिता को इसलिए मार डाला क्योंकि पिता के एक महिला से अवैध संबंध थे और वह शराब पीकर घर में हंगामा करते थे। बेटी ने पिता की हत्या कर कार में शव को रखकर ठिकाने भी लगा दिया था,ताकि किसी को उस पर शक न हो। पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।
अमित वर्मा संजयनगर सेक्टर 23, एम ब्लॉक में थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमित वर्मा का घर के बाहर किसी महिला से अवैध संबंध था। जिसको लेकर अमित वर्मा की पत्नी और उनकी नाबालिग बेटी परेशान रहते थे।
इतना ही नहीं अमित वर्मा शराब पीकर घर में मारपीट और हंगामा किया करते थे। शनिवार रात को भी उन्होंने घर आकर हंगामा किया और पत्नी से मारपीट की। मां की रोज-रोज पिटता देखना नाबालिग बेटी( उम्र 16 साल ) को बर्दाश्त नहीं हुआ। नाबालिग बेटी ने अपने पिता के सर पर पत्थर से वार कर दिया और उसके बाद उनका शव उन्हीं की वैगनआर कार में रखकर कुछ दूर छोड़ दिया। जिससे पुलिस गुमराह हो सके।
यह भी पढेंः उद्योगपति सायरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया
पुलिस को जब कार में अमित वर्मा मिले, तो पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस जब घर पहुंची तो उन्हें खून से सना पत्थर और पोंछा मिल गया जिससे खून के दाग हटाए गए थे।
डीएसपी रितेश त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस ने मृतक की नाबालिग लड़की और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। बेटी ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है।