बहराइच: पुरुष अधिकारियों के शराब के नशे में सड़क पर हंगामा करने और रोकने पर पुलिस से भिड़ने की खबरें तो अक्सर सुनने देखने को मिलती रहती हैं, लेकिन अब यूपी की एक बड़ी महिला अधिकारी का शराब पीकर सड़क पर हंगामा करने और पुलिसकर्मियों के समझाने पर उनसे भिड़ने की वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस महिला अधिकारी का मेडिकल कराया है। मेडिकल जांच के आधार पर शासन आगे की कार्रवाई करेगा।
शराब के नशे में इस महिला अधिकारी का नाम रचना केसरवानी बताया जा रहा है, जो सहायक श्रम आयुक्त के पद पर आसीन है। पुलिस को सूचना दी गयी थी कि एक नई कार में महिला शराब के नशे में है, उससे सड़क पर कार चलाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता कि वह एक बड़ी अधिकारी हैं।
महिला पुलिसकर्मी ने जब उन्हें कार में अंदर बैठाने की कोशिश की, तो वह उससे भिड़ गयी और महिला सिपाही को धक्का देकर बाहर निकल आयीं। बडी मुश्किल से इस शराबी महिला अधिकारी को कार में बैठाया गया।सारे मामले से संबंधित आला अफसरों को अवगत करा दिया गया है। अब सबकी निगाहें शासन द्वारा की जाने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।