ट्रेंडिंगन्यूज़

यूपी की शराबी महिला अधिकारी: सहायक श्रम आयुक्त रचना केसरवानी नशे में हुई धुत, ड्रामा करते हुए वीडियो वायरल

बहराइच: पुरुष अधिकारियों के शराब के नशे में सड़क पर हंगामा करने और रोकने पर पुलिस से भिड़ने की खबरें तो अक्सर सुनने देखने को मिलती रहती हैं, लेकिन अब यूपी की एक बड़ी महिला अधिकारी का शराब पीकर सड़क पर हंगामा करने और पुलिसकर्मियों के समझाने पर उनसे भिड़ने की वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस महिला अधिकारी का मेडिकल कराया है। मेडिकल जांच के आधार पर शासन आगे की कार्रवाई करेगा।

DRUNK WOMEN

शराब के नशे में इस महिला अधिकारी का नाम रचना केसरवानी बताया जा रहा है, जो सहायक श्रम आयुक्त के पद पर आसीन है। पुलिस को सूचना दी गयी थी कि एक नई कार में महिला शराब के नशे में है, उससे सड़क पर कार चलाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता कि वह एक बड़ी अधिकारी हैं।

और पढ़े- केजरीवाल ने गुजरात में आदिवासियों की रैली में भाजपा का उड़ाया मजाक, कहा- पेपर लीक में भाजपा का विश्व रिकार्ड

महिला पुलिसकर्मी ने जब उन्हें कार में अंदर बैठाने की कोशिश की, तो वह उससे भिड़ गयी और महिला सिपाही को धक्का देकर बाहर निकल आयीं। बडी मुश्किल से इस शराबी महिला अधिकारी को कार में बैठाया गया।सारे मामले से संबंधित आला अफसरों को अवगत करा दिया गया है। अब सबकी निगाहें शासन द्वारा की जाने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button