उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Fatehpur News: घटिया निर्माण से पुल को जोड़ने वाली सड़क में आई दरार, पुल का एक हिस्सा हुआ अलग

Due to poor construction, the road connecting the bridge developed a crack and a part of the bridge got separated

UP Fatehpur News: फतेहपुर में हल्की बारिश में ही पुल के निर्माण की पोल खुल गई है। घटिया निर्माण से पुल को जोड़ने वाली सड़क में दरार आ जाने से पुल का एक हिस्सा अलग हो गया है। दांदों ब्रिज जाने के लिए बने तुर्की नाले के पुल को जोड़ने वाली सड़क के अगल-बगल की दीवारें दरक गई है, पुल को मिलने वाली सड़क का एक हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त होकर अलग हो गया है। इसकी वजह से किशनपुर से बांदा जाने वाले वाहनों को करीब 40 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है, वही पुल से लेकर नागा बाबा मंदिर तक कई जगहों पर सड़क धस गई है। किशनपुर क्षेत्र में रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से दांदों पुल के तुर्की नाले के अगल-बगल दीवारें धंस गई है, मुख्य मार्ग में कटान होने की वजह से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। करीब 2 साल पहले बने इस पुल के निर्माण में 16 करोड़ के आसपास लागत आई थी और दूसरी बारिश में ही पुल के निर्माण की पोल खुल गई। हालांकि विभाग के जिम्मेदार अब पूरे मामले में जल्द से जल्द सब कुछ दुरुस्त करने की बात कर रहे हैं, साथ ही जिस संस्था ने इस पुल का निर्माण किया था उसके ऊपर भी कार्रवाईकी बात कर रहे हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button