ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

ADG Police प्रेम प्रकाश का गाया ड्यूएट रोमेंटिक गीत सोशल मीडिया पर छाया !

ये सच है कि ADG साहब ड्यूएट रोमेंटिक सांग गा रहे हैं, लेकिन यह सच नहीं है, कि वे जिसके साथ वह सुर में सुर मिला रहे हैं वो कोई महिला है। दरअसल ये बेहद प्रतिभाशाली कलाकार भीम सिंह हैं। भीम सिंह एक ऐसे कलाकार हैं जो महिला की ड्रेस में महिला की आवाज़ में और पुरुष की ड्रेस में पुरुष की आवाज़ में गाना गा सकते हैं ।

प्रयागराज। ADG Police प्रेम प्रकाश का महिला कलाकार के साथ रोमेंटिक ड्यूएट सांग इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ADG महिला के साथ “मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से’ गाना बड़े रोमेंटिक अंदाज़ में गाते दिख रहे हैं। वीडियो में यह महिला गायिका अपना नाम लवली प्रियांशी बता रही है।

जिस किसी ने ADG साहब का यह ड्यूएट सांग सुना, वह हैरान रह गया। इसका कारण यह है कि ADG प्रेम प्रकाश बेहद सख्त छवि के पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। वे कई अवसर पर प्रदेश भर में अपने काम और पुलिसिंग का लोहा मनवा चुके हैं।

सख्त पुलिस अधिकारी की छवि के विपरीत जब ADG साहब ने एक सुंदर महिला के सुर में सुर मिलाये, तो विभाग के लोगों को चौंकना स्वाभाविक है। उनके बारे में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।

यह भी पढेंः शादी समारोहः रसगुल्ले के चक्कर में चली गयी बाराती की जान

ये सच है कि ADG साहब ड्यूएट रोमेंटिक सांग गा रहे हैं, लेकिन यह सच नहीं है, कि वे जिसके साथ वह सुर में सुर मिला रहे हैं वो कोई महिला है। दरअसल ये बेहद प्रतिभाशाली कलाकार भीम सिंह हैं। भीम सिंह एक ऐसे कलाकार हैं जो महिला की ड्रेस में महिला की आवाज़ में और पुरुष की ड्रेस में पुरुष की आवाज़ में गाना गा सकते हैं ।

एक कार्यक्रम में ADG प्रेम प्रकाश से भीम सिंह की मुलाकात हुई। भीम सिंह के अनुरोध पर उन्होने भीम सिंह के साथ ये गाना गुनगुना। बहरहाल इस गाने के बहाने ADG साहब की एक और खूबी भी जनता के सामने आयी है। प्रेम प्रकाश सिर्फ कानून के रक्षक ही नहीं, बल्कि सुरों के भी सधे हुए खिलाड़ी हैं ।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button