Turkey Earthquake: तुर्किये और सीरिया में भूकंप से मरने वालो की संख्या पहुंची 20 हजार के पार
तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आये भूकंप (Earthquake) की भयावहता कितनी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी भी लगातार लाशें मलबे से निकलते जा रहे हैं। मरने वालो की संख्या देर रात तक 20 हजार से ज्यादा हो गई है जबकि 40 हजार से ज्यादा लोगो के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आ रही है।
तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आये भूकंप (Earthquake) की भयावहता कितनी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी भी लगातार लाशें मलबे से निकलते जा रहे हैं। मरने वालो की संख्या देर रात तक 20 हजार से ज्यादा हो गई है जबकि 40 हजार से ज्यादा लोगो के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आ रही है। हालत इतनी ख़राब है कि घायलों को ठीक से इलाज भी नहीं हो रहा है। दोनों देशो में बड़ी संख्या में घायल लोगों को अस्पतालों में रखे गए हैं लेकिन समुचित इलाज नहीं मिल पाने से लोगो में गुस्सा भी देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक हजारो इमारते तबाह हो गई है। तबाह हो चुकी इमारतों के नीचे अभी भी बड़ी संख्या में लोग दबे हुए हैं। यह बात और है कि दुनिया के कई देश बचाव काम में जुटे हुए हैं लेकिन प्रतिकूल मौसम ,वर्षा और ठंढ की वजह से बचाव कार्य में भारी दिक्कत भी आ रही है। जब मलबे को हटाया जाता है तो कई लाशें मिलती रही है। कई लोग मलबे से ज़िंदा निकलते है लेकिन बाहर आते ही उनकी मौत हो जा।
Read: Latest News Today, Hindi News | News Watch India
तुर्किये और सीरिया में हालांकि दुनिया के 70 से ज्यादा देशो की बचाव टीम पहुंची हुई है। कई टीम केवल लोगों के रहने का इंतजाम कर रही है और शेल्टर बना रही है लेकिन ख़राब मौसम की वजह से उसमे भी परेशानी आ रही है। भारत की टीम भी वहाँ पहुँच गई है। भारत की टीम में सौ से ज्यादा लोग शामिल है। भारतीय टीम खाने की सामग्री ,दवा और चिकित्सा के उपकरण लेकर गई है। बड़ी संख्या में शेल्टर होम भी खड़ा कर रही है लेकिन इसके बाद भी भूकंप से जमींदोज हो गए तुर्किये और सीरिया के लोगो को कोई बड़ा लाभ अभी मिलता नहीं दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: अडानी समूह और हिंडेनबर्ग रिपोर्ट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक़ भूकंप में मारे गए लोगो को दफनाने के लिए सामूहिक कब्रे बनाई जा रही है। तुर्किये में अबतक 17 हजार तक मौत हो चुकी है और 35 हजार से ज्यादा लोगो के घायल होने की बात कही जा रही है। उधर सीरिया में में भी लगभग चार हजार लोगो की मौत हुई है। इस बीच वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम ने कहा है कि उसके पास सीरिया में एक हफ्ते के लिए लोगो को खिलाने के लिए प्रयाप्त खाना बचा है। समय रहते खाना की व्यवस्था और बढ़ाने की जरूरत है।