ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Delhi: Satyendra Jain के घर-ऑफिस पर ED की छापेमारी, ‘आप’ के निर्दोष होने की दलीलें काम न आयी

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की टीम ने सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के घर-आफिस पर छापेमारी की। इस छापेमारी में क्या मिला है, फिलहाल ईडी ने इसे उजागर नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि सत्येन्द्र जैन से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद कुछ अहम सबूत प्राप्त करने के लिए ही यह छापेमारी की गयी है। आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ सत्येन्द्र को ईडी द्वारा लिये गये हिरासत के दिन से ही निर्दोष होने की दलीलें दे रही है, लेकिन आप की ये दलीलें काम नहीं आ रहीं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को 30 मई को मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और अदालत के आदेश पर वे 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं। ईडी के अधिकारी उनसे लगातार पूछताछ कर रहे हैं। सत्येन्द्र जैन पर आरोप है कि उन्होने कोलकाता की चार फर्जी कंपनियों से हवाला के जरिये 16.19 लाख रुपये को लेनदेन किया था। इन कंपनियों के स्वामी जीवेश मिश्रा ने भी जांच एजेंसियों को पूछताछ में रकम सत्येन्द्र जैन और उनके नजदीकों के खाते में रुपये ट्रांसफर कराये थे।

ये भी पढ़ें- इस्लामिक देशों के नाराजगी जताने पर BJP प्रवक्ता Nupur Sharma के खिलाफ कार्रवाई

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को बचाने के लिए आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पूरी कोशिश में लगे हैं,लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पा रही है। उधर दिल्ली हाईकोर्ट ने भी सत्येन्द्र जैन को भारी झटका दिया था, जब हाईकोर्ट ने उसकी उस मांग को ठुकरा दिया था कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा पूछताछ उनके अधिवक्ताओं की उपस्थिति में हो, हालांकि निचली अदालत ने उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए पूछताछ उनके अधिवक्ताओं की उपस्थिति में होने का आदेश दिया था, लेकिन हाईकोर्ट ने इस आदेश को खारिज कर दिया था।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button