नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ करने की तैयारी में लगा है। ईडी ने इस संबंध में इन मां-बेटे को नोटिस भेजकर 8 जून को पूछताछ के लिए निदेशालय के कार्यालय में बुलाया है।
ईडी ने कुछ समय पहले यंग इंडिया के माध्यम से भारी वित्तीय अनियमितता के आरोप में मामला दर्ज कराया था। यंग इंडिया का मालिकाना हक नेशनल हेराल्ड समाचार के पास है। इसलिए इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस जारी किया है। यह प्रकरण 2014 से चल रहा है।
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार में डूबे सत्येन्द्र जैन को क्लीन चिट, ईरानी ने केजरीवाल को घेरा
कांग्रेस ने इस नोटिस पर सत्तारुढ दल पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता मुन सिंघवी व रणदीप सुरजेवाला ने इसे केन्द्र सरकार की बदले की भावना से की गयी कार्रवाई बताया है। इन नेताओं का दावा है कि उनकी पार्टी डरने वाली नहीं है, हर चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया जाएगा।
उधर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है कि भ्रष्टाचार का कांग्रेस से पुराना रिश्ता रहा है। उन्होने व्यंग में कहा कि कांग्रेस और कमीशन एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए इस मामले में कांग्रेस को सफाई देने की जरुरत नहीं, कानून अपना काम कर रहा है।