Elon Musk का लगातार एक के बाद एक बड़ा ऐलान, जानें अब ऐसा क्या नया निर्णय ले लिया, जिसके बाद लोगों के होश उड़ गए
नई दिल्ली: Elon Musk के ट्विटर के नए मालिक बनते ही एक के बाद एक कई बदलाव किए जा रहे हैं। एलन मस्क ने ट्विटर की कमान हाथों में आते ही कंपनी के सीईओ को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी से और कर्मचारियों की जल्द छंटनी की जा सकती है। अब यह कयास बिल्कुल सच हो गया है।
बताया जा रहा है कि ट्विटर ने सभी कर्मचारियों के ई-मेल के जरिए सूचना देनी शुरू कर दी है। ई-मेल में कर्मचारियों को बताया जा रहा है कि उनकी नौकरी रहेगी या नहीं। इसके अलावा शुक्रवार को सभी कर्मचारियों को ऑफिस आने से मना किया गया है। ट्विटर ने ई-मेल में कर्मचारियों से ऑफिस ना आने के लिए कहा। बता दें कि ट्विटर अपने ऑफिस को टेम्परेरी तौर पर बंद कर रही है और लोगों के एक्सेस को रोका जा रहा है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp New Feature: Admins के लिए वॉट्सऐप लाया एक नया फीचर, यूज़र्स को मिलेगा कंट्रोल करने का मौका
ई-मेल के जरिए भेजी जा रही सारी जानकारी
Elon Musk ने कर्मचारियों की छंटनी से लेकर कई और जानकारियों के लिए ई-मेल का सहारा लिया है। शुक्रवार को कंपनी ने सभी कर्मचारियों को मेल के जरिए ऑफिस आने से मना किया। मेल में कहा गया कि अगर आप ऑफिस में हैं या ऑफिस के रास्ते में हैं तो लौट जाइए। बता दें कि मस्क ने ट्विटर डील फाइनल होते ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल, चीफ फाइनेंस ऑफिस नेड सेगल और पॉलिसी हेड विजाया गाड्डे को टर्मिनेट कर दिया था।
50% कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी में कंपनी
ई-मेल के जरिए सूचना देने की खबर के सामने आने के बाद ये साबित हो गया है कि कंपनी अपने कॉस्ट कटिंग के लिए आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। बता दें कि काफी समय से मीडिया में ये खबर आ रही थी कि Elon Musk ट्विटर के 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने वाले हैं। ये कदम इसलिए उठाया जा रहा ताकि कंपनी को घाटे से फायदे में लाया जा सके। एलन मस्क के इस फैसले का असर टेक सेक्टर में बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिलेगा। एक साथ इतने कर्मचारियों के छंटनी के बाद लोगों के सामने नौकरी पाने की समस्या खड़ी हो जाएगी।