अंदर की बाततकनीकन्यूज़बड़ी खबर

ब्राजील (Brazil) का लोकतंत्र शर्मसार ,पूर्व और मौजूदा राष्ट्रपति में भिड़ंत

। पुलिस ने हंगामा करने वाले 400 लोगों को गिरफ्तार किया है। खबर के मुताबिक करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। यह बात और है कि सरकारी इमारतों में घुसे उपद्रवियों को बहार निकाल दिया गया है लेकिन सरकार इसे एक हमला मान रही है। ब्राजील की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला (Luiz Lnacio Lula) डा सिल्वा ने इसे फासीवादी हमला बताया है

जब राजनीति उदंडता की सीमा पर उतर आये तो लोकतंत्र बदनाम होगा ही। ब्राजील में पिछले दो महीने से चल रहे राजनीतिक  उठापटक की पराकाष्ठा तब सामने आयी जब चुनाव हार चुके पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों ने लोकतंत्र को ही बंधक बनाने का खेल शुरू किया और संसद ,राष्ट्रपति भवन से लेकर अदालत को भी अपने कब्जे में लेने का खेल किया। जो जानकारी मिल रही है और जो तस्वीरें सामने आ रही है वह बेचैन करने वाली है। ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के हजारों समर्थक पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर संसद, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और राष्ट्रपति भवन में घुस गए और भारी  तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने हंगामा करने वाले 400 लोगों को गिरफ्तार किया है। खबर के मुताबिक करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। यह बात और है कि सरकारी इमारतों में घुसे उपद्रवियों को बहार निकाल दिया गया है लेकिन सरकार इसे एक हमला मान रही है। ब्राजील की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला (Luiz Lnacio Lula) डा सिल्वा ने इसे फासीवादी हमला बताया है। सिल्वा पिछले हफ्ते ही राष्ट्रपति बने हैं। ब्राजील (Brazil) की ये घटना राजनीतिक द्वन्द की कहानी है। लोकतंत्र में चुनावी हार जीत तो होते हैं लेकिन जब राजनीति दुश्मनी में बदल जाती है तो लोकतंत्र तार -तार हो जाता है। ब्राजील की ये घटना तानाशाही राजनीति का एक उदाहरण है जो नए राष्ट्रपति की शपथ के एक हफ्ते बाद हिंसा में बदल गई है।बता दें कि ब्राजील में अक्टूबर में प्रेसिडेंट (President) इलेक्शन हुए थे। इन चुनावों में बोल्सोनारो (bolsonaro) हार गए थे और लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा की जीत हुई। पिछले हफ्ते 1 जनवरी को सिल्वा ने शपथ ली। इसके बाद ही बोल्सोनारो (Bolsonaro) समर्थकों ने सरकारी इमारतों पर हमला बोल दिया। बोल्सोनारो के समर्थकों ने सिल्वा को राष्ट्रपति मानने से इनकार कर दिया है। प्रदर्शनकारी तभी से राजधानी ब्रासीलिया (Brasilia) में बड़ी संख्या में डेरा डाले हुए हैं। इसके चलते संसद में अब तक एक भी सत्र नहीं चल पाया है।

clash between former and current president 

Read: Brazil News Headlines! News Watch India

बता दें कि ब्राजील की प्रमुख सरकारी इमारतों में जिस तरह से हिंसा हुई है, वैसी ही हिंसा 2 साल पहले 6 जनवरी 2021 को अमेरिका में भी हुई थी। तब चुनाव हार चुके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक कैपिटल हिल यानी अमेरिकी संसद में दाखिल हुए थे। उन्होंने हिंसा की थी। इस घटना की जांच कर रही कमेटी ने हिंसा के लिए पूरी तरह से ट्रम्प को जिम्मेदार ठहराया था।

यह बात और है कि ब्राजील में  फौरी तौर पर सरकारी भवनों से उपद्रवियों को निकल दिया गया है  और सुरक्षा  व्यवस्था कड़ी कर दी गई है लेकिन राजधानी की सड़के अभी भी प्रदर्शनकारियों (Protesters) से भरी हुई है। पूर्व राष्ट्रपति के समर्थक भरी संख्या में मौजूद हैं और कहते फिर रहे हैं कि अभी प्रदर्शन थमेगा नहीं। हम सिल्वा को राष्ट्रपति नहीं मानेंगे। उधर सरकार ने कहा- लोकतंत्र तबाह नहीं होने देंगे। और अपराधियों से अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाएगा। राष्ट्रपति सिल्वा (President Silva) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्रासीलिया में हुई हिंसा को असभ्य बताया। उन्होंने कहा- सिक्योरिटी में चूक हुई, तभी बोल्सोनारो के समर्थक संसद के अंदर घुस पाए। ये लोग वह सब कुछ हैं जो राजनीति को भद्दा बनाता है। हिंसा में शामिल सभी लोगों को सजा जरूर मिलेगी।

political news
Neetu Pandey

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button