पटना। किशनगंज में ग्रामीण विकास विभाग में तैनात एक इंजीनियर धन कुबेर निकाला।आय से अधिक सम्पत्ति मामले में शनिवार को विजिलेंस विभाग की टीम ने एक इंजीनियर संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापा मारा तो उसके घरों से इतनी नकदी बरामद हुई कि सब आंखें फटी की फटी रह गयीं।
ग्रामीण विकास विभाग में बतौर अधिशासी अभियंता तैनात संजय कुमार राय के पटना, किशनगंज के कई ठिकानों पर की गयी छापेमारी में विजिलेंस विभाग को किशनगंज के घर से ही तीन करोड़ की नकदी बरामद हुई, जबकि उसके पटना वाले घर से लाखों की कीमत के सोने के जेवरात और करीब दो करोड़ों रुपये की नकदी बरामद होने का दावा किया है।
यह भी पढेंः सोनाली फोगाट हत्या में बड़ा खुलासाः ड्रिंक में ड्रग्स देने की बात कबूली,आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मिली
बताया गया है कि विजिलेंस विभाग काफी समय से इंजीनियर संजय कुमार राय पर नज़र रख रही थी। विजिलेंस के अधिकारियों को पता चला था कि संजय कुमार हर सप्ताह शनिवार को अपने घर पटना जाता है और सप्ताह भर की काली कमाई को गाड़ियों में भर ले जाता है। वह अपने साथ दो गाड़ियां लेकर जाता था, जिसमें एक गाड़ी में वह खुद बैठता था और दूसरी में नकदी होती थी। इस नकदी को पटना ले जाकर वह अपने सहयोगियों के माध्यम में अलग-अलग रखकर ठिकाने लगाता था। इस मामले में विजिलेंस अधिकारी और अधिक विवरण जुटाने में लगे हैं।