Sliderउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Vrindavan Vehicle Banned: वृंदावन में दो दिन तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, जानें कहां मिलेगी पार्किग और क्या रहेगा रूट प्लान

हरियाली तीज के अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने वाली है। प्रशासन ने इसके लिए पूरी तरह कमर कस ली है। श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए 25 जुलाई की शाम से 27 जुलाई की शाम तक वृंदावन में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

Vrindavan Vehicle Banned: Entry of vehicles banned in Vrindavan for two days, know where parking will be available and what will be the route plan

Vrindavan Vehicle Banned: वृंदावन में 25 जुलाई की शाम से 27 जुलाई तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। हर साल की तरह इस साल भी हरियाली तीज के मौके पर ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए वृंदावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने वाली है। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन किया जा रहा है।

हरियाली तीज के अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए आने वाले लोगों के लिए पार्किग, सुरक्षा और परिवहन सुविधाओं को ध्यान में रखा जा रहा है। हरियाली तीज के अवसर पर वृंदावन के कई मार्ग बंद रहेंगे और शहर के बाहर कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा में QR कोड लागू करने के फैसले में दखल देने से क्यों किया इनकार ?

ये रास्ते रहेंगे बंद

  • • छटीकरा से कस्वा वृंदावन की ओर भारी/व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग क्षेत्र से आगे किसी भी प्रकार के वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • वैष्णोदेवी पार्किंग से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन, बड़ी बसें एवं छोटी बसें पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी।
  • रुक्मणी बिहार गोलचक्कर से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। आवश्यकतानुसार चार पहिया वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे।
  • मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सौ सैय्या से आगे सभी प्रकार के (भारी/चार पहिया) वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • वृंदावन कट, पानीगांव से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
  • पानी घाट तिराहा (यमुना ब्रिज) से परिक्रमा मार्ग वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
  • पानीगांव चौराहे से सौ-सैंया कस्बा वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
  • जैत गांव कट NH-19 से सुनरख रोड/वृन्दावन की ओर तथा परिक्रमा मार्ग कट NH-19 से कोई भी भारी वाहन/हल्का वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
  • गोकुल रेस्टोरेंट एवं मसानी चौराहे से वृन्दावन नगर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा।
  • परिक्रमा मार्ग पर सभी प्रकार के टैम्पो/ई-रिक्शा प्रतिबन्धित रहेंगे।
  • कैलाश नगर चौराहा/चामुण्डा देवी कट से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, टैम्पो/ई-रिक्शा प्रतिबन्धित रहेंगे।
  • छटीकरा/सौ-सैंया से कस्वा वृंदावन की ओर इलेक्ट्रिक बसें प्रतिबंधित रहेंगी।
  • मथुरा से वृंदावन की ओर टेंपो/ई-रिक्शा यातायात के दबाव को देखते हुए, वाहनों को आईटीआई पार्किंग पर रोका जा सकता है।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

कहा होगा पार्किंग स्थल

मथुरा से वृंदावन

  • पागल बाबा पार्किंग
  • आईटीआई पार्किंग
  • सौ-सैंया पार्किंग

सौ-सैंया से वृंदावन कट यमुना एक्सप्रेसवे

  • टीएफसी पार्किंग
  • मंडी पार्किंग
  • पवन हंस हेलीपैड के सामने पार्किंग
  • चौहान पार्किंग (पानीघाट तिराहा)
  • चौधरी पार्किंग
  • पशुपतिनाथ पार्किंग
  • दारुख पार्किंग
  • राधे-राधे से 100 मीटर पहले धर्म कांटा के पास
  • पैराग्लाइडिंग पार्किंग
  • भोपत ढावा के पास पार्किंग
  • श्रीजी प्राइवेट पार्किंग
  • शिवा ढावा पार्किंग
  • एम.वी.डी.ए. पार्किंग

वृन्दावन से रामताल रोड

  • सुनरख मोड प्रेम मंदिर तिराहा के पीछे पार्किंग
  • सिंह पार्किंग हरे कृष्णा ऑर्किड
  • कुंज बिहारी पार्किंग रामताल रोड
  • गणेश सिटी पार्किंग
  • रामताल रोड ओमेक्स कट के पास पार्किंग

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

वृन्दावन से छटीकरा रोड

  • वैष्णोदेवी पार्किंग (बसों के लिए)
  • प्रियाकांतजू मंदिर में पार्किंग
  • रॉयलभारती मोड पार्किंग
  • घनश्याम पार्किंग (बांके बिहारी पार्किंग)
  • डीके पार्किंग
  • मल्टीलेवल पार्किंग
  • अन्नपूर्णा पार्किंग (मल्टीलेवल के सामने)

सौ फुटा से प्रेम मंदिर नंदनवन रोड

  • गौरी गोपाल पार्किंग
  • प्रेम मंदिर के सामने मोटरसाइकिलों के लिए सिंह पार्किंग
  • मोटरसाइकिलों के लिए शर्मा पार्किंग
  • रॉयल भारती के सामने डीके पार्किंग

हरियाली तीज के अवसर पर वृंदावन में इन सभी प्रतिबंधों के अलावा अग्निशमन सेवा/एम्बुलेंस एवं आपातकालीन वाहनों के लिए यातायात खुला रहेगा।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By| Chanchal Gole| National Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button