ट्रेंडिंगन्यूज़

घर में सोते रहे सब, हत्यारे सिर कुचलकर बुजुर्ग दंपत्ति की हत्याकर हुए फरार

गोंडा: इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव बेलभरिया में घर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति उनके सिरों को कुचलकर बड़ी बेरहमी के साथ हत्या कर दी गया। घर के दूसरे लोगों को हत्या करने का पता ही चल सका और हत्यारे पति-पत्नी की हत्याकर बड़े आराम से फरार हो गये। बुधवार को जैसे ही इस दोहरे हत्याकांड की ख़बर क्षेत्र में फैली तो सारे इलाके में सनसनी फैल गयी। माना जा रहा है कि हत्या में किसी नजदीकी का हाथ हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इटियाथोक पुलिस के अनुसार गांव बेलभरिया में रहने वाले 75 वर्षीय जाकिर अपनी 70 वर्षीय पत्नी ननका के साथ अपने घर में सोये थे। मंगलवार को आधी रात के बाद किसी समय अज्ञात हत्यारों ने दोनों से सिरों पर भारी वस्तु से प्रहार करके निर्मम हत्या कर दी। रात में किसी को भी उनकी हत्या किये जाने का पता नहीं हो सका। बुधवार की सुबह दोनों के शव चारपाईयों पर खून से लथपथ पड़े मिले।

ये भी पढ़ें- महिला ने की बच्चे के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, तो सिपाही ने जड़ा थप्पड़, बाल खींचकर चौकी में किया बंद

बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के परिवार ने किसी से भी रंजिश न होने की बात कही है, लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि इस दंपत्ति की हत्या जमीन अथवा सम्पत्ति के लालच में हो सकती है और इसमें किसी नजदीकी का हाथ हो सकता है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button