Ex. CM of Uttarakhand: पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, सीबाईआई जांच नहीं होगी
कई साल पहले तत्कालीन उत्तराखंड सरकार ने पत्रकार उमेश के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया था। पत्रकार उमेश कुमार ने अपने खिलाफ दर्ज करायी एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे।
नई दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Ex. CM of Uttarakhand) को सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस फैसले को निरस्त कर दिया है, जिसमें उसने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबाईआई (CBI) से कराने के आदेश दिये थे।
बता दें कि इस मामले कई साल पहले तत्कालीन उत्तराखंड सरकार ने पत्रकार उमेश के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया था। पत्रकार उमेश कुमार ने अपने खिलाफ दर्ज करायी एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे।
यह भी पढेंः UP Local Bodies Elections: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई
उमेश कुमार की याचिका पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई के कराने के आदेश दिये थे। उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस याचिका पर बुधवार को अपना फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले का रद्द कर दिया। इस फैसले से त्रिवेंद्र सिंह रावत को बड़ी राहत मिली है।