Extraction 2 OTT Release Date: एक्सट्रैक्शन पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार करने वालो के लिए गुड न्यूज…जानिए फिल्म कब और कहां रिलीज होगी
Extraction 2 OTT Release Date: हॉलीवुड के जाने माने क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) ने अपनी एक्टिंग औऱ लुक्स से लाखों लोग को दीवाना बना रखा हैं. ‘थॉर’ के रोल के बाज क्रिस हर किसी के दिल और दिमांग पर राज करते है क्रिस के फेैस के लिए खुशखबरी आई है. जानकारी के मुताबिक बता दें एक बार फिर क्रिस ‘एक्सट्रैक्शन 2’ (Extraction 2) के जरिए ओटीटी पर तहलका मचाने वाले है . इस फिल्म मे क्रिस फैंस को वो धमाकेदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे.. अगर आप भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. जी हां क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन 2’ (Extraction 2) शुक्रवार यानि 16 जून को ओटीटी (Extraction 2 OTT Release) पर रिलीज होने जा रही है.
जानिए ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म
(Extraction 2)’एक्सट्रैक्शन 2′ 16 जून को OTT पर दस्तक देगी. आपको बता दें मूवी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. जिसमें (Chris Hemsworth) क्रिस हेम्सवर्थ अपनी धमाकेदार एक्टिंग से एक बार फिर लोगों का दिल जीतने वाले हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ के अलावा डेनियल बर्नहार्ट, एडम बेसा, गोलशिफतेह भी एक अहम रोल में नजर आंएगे. वहीं बात करेंनूवी की स्क्रिप्ट की तो इसे ‘द ग्रे मैन’ और ‘एवेंजर्स एंडगेम’ का डायरेक्शन कर चुके रुसो ब्रदर्स ने लिखी है.
इस दिन रिलीज हुआ था फिल्म टीजर
(Extraction 2)’ का टीजर 3 अप्रैल को NETFLIX पर ही रिलीज कर दिया गया था. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. इस फिल्म के पहले पार्ट में दिग्गज अभिनेता पकंज त्रिपाठी और रणदीप हुड्डा भी नजर आए थे. इसके बाद से ही फैंस फिल्म के पार्ट 2 का बेसब्री इंतजार कर रहे थे.
किस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं (Chris Hemsworth)
आपको बता दें पिछले काफी समय से क्रिस अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में बने हुए है. दरअसल अभिनेता अल्जाइमर डिमेंशिया (alzheimer’s dementia) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं. अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए क्रिस ने कहा कि उनमें 2प्रकार के जीन ApoE4 हैं. ये उनके पेरेंट्स से अभिनेता में आए है. ये ऐसे जीन होता है जो बीमारी के खतरे को 8 से 10 गुना बढ़ा देता है. साथ ही क्रिस ने ये भी बताया कि जिन लोगों में ये जीन नहीं होता उनकी बीमार पड़ने की संभावना कम होती हैं.