आगरा(राजकुमार तिवारी): आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत आवास विकास सेक्टर-10 में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। एक कमरे में पति-पत्नी और बेटी के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। मृतक दंपत्ति के आठ साल के बेटे ने सुबह पडोसियों को घटना की जानकारी दी।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि आवास विकास सेक्टर-10 में ईडब्लूएस कालोनी के मकान नंबर 1046 में सोनू अपनी पत्नी गीता, बेटी और बेटे के साथ रहता था। बताया गया है कि मंगलवार रात को पूरा परिवार एक ही कमरे में साथ सोया था। सुबह करीब सात बजे सोनू का बेटा श्याम नीचे आया और खेलने लग गया। जब उसके एक परिचित ने उससे कुछ सामान मंगाया, तो उसने घर में जाने से इंकार कर दिया। उसने बताया कि मैं ऊपर नहीं जाऊंगा, मम्मी-पापा और बहन लटके पडे़ हैं। मुझे डर लग रहा है। इसके बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई।
ये भी पढ़ें- अफगानी सूफी बाबा की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
सोनू के जीजा विजय कश्यप और अन्य लोगों ने जब सोनू के घर में गये तो उन्हें तीनों के शव फंदे से लटके मिले। इस पर पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने शवों को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सामूहिक आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
परिजनों के मुताबिक घर में भूत प्रेत का साया था, जिस वजह से घर का मुखिया सोनू बेहद परेशान था और यही वजह है कि परिवार ने एक साथ खुदकुशी की है। लेकिन कुछ लोग दबी जुबान से यह भी कह रहे हैं कि सोनू काफी दिनों से बेरोजागर था और आर्थिक तंगी की वजह से सुसाइड किया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।