Chandu Champion Poster: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आगामी मोस्ट अवेटेड फिल्म “चंदू चैंपियन” (Chandu Champion) के पोस्टर का जारी हो गया है। इसमें एक्टर एक अलग अवतार के साथ नजर आ रहे हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स की खुशी का ठिका नहीं। 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली ये फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म (ott platform) पर आएगी।
कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan ) लगातार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ (Chandu Champion) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इसकी शूटिंग शुरू होने से लेकर रैप-अप होने तक और उसके बाद इसकी रिलीज डेट से लेकर ट्रेलर तक, हर एक जानकारी टीम की तरफ से साझा की जा रही है। अब इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है, जो मेकर्स के अलावा एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम (instagram) पर शेयर किया है। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स एकदम हैरान हैं और खूब तारीफ कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan ) ने 14 मई की शाम को एक वीडियो (video) शेयर किया था, जिसमें मूवी का पोस्टर गेट के दरवाजे पर पड़ा होता है और वह उसे उठाने के लिए जाते हैं लेकिन उनका पालतू कुत्ता, जिसका नाम कटोरी है, वह लेकर वहां से भाग जाता है और उसे फाड़ देता है। इससे वह तो निराश होते ही हैं। समर्थकों की नाराजगी भी बढ़ती है. हालांकि, अब उन्होंने पोस्टर के जरिए फिल्म में अपनी उपस्थिति का खुलासा करके इंतजार खत्म कर दिया है
Chandu Champion के पोस्टर में कार्तिक आर्यन का लुक
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की इस मूवी को 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ‘चंदू चैम्पियन’ (Chandu Champion) के इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan ) लंगोट पहने मिट्टी से सटे और पसीने में लथपथ दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि ये कुश्ती करते दिखाई देंगे। फिलहाल उनकी बॉडी, एब्स देख फैन्स एकदम हैरान हैं। वह इस पोस्टर (poster) पर अपने-अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं। इस फिल्म की कहानी मुरलीकांत पेटकर (Muralikant Petkar) के जीवन पर आधारित होगी। मुरलीकांत पेटकर स्वर्ण पदक विजेता हैं, जिन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों ( commonwealth games) और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालिंपिक (Olympic games) में देश का नाम रोशन किया था।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ‘चंदू चैम्पियन’
कार्तिक आर्यन हमेशा चॉकलेटी बॉय (Chocolate Boy ) वाली इमेज में ही नजर आए हैं और अब उन्होंने इस छवि को बदलने की कोशिश की है। शायद तभी अब वह पर्दे पर रफ-टफ लुक में एंट्री कर रहे हैं। लोगों ने कमेंट सेक्शन में एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन (transformation) की ही तारीफ की है। लिखा है कि थिएटर में ये हिट होगी और इसे देखने के लिए उनसे इंतजार नहीं हो रहा है। वैसे आपको बता दें कि ये फिल्म थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म (ott platform) प्राइम वीडियो (prime video) पर स्ट्रीम होगी