Fateh Movie: सोनू सूद ने किया बड़ा ऐलान, पहले दिन 99 रुपये की होगी “फतेह’ की टिकट ,यह है वजह
अभिनेता सोनू सूद अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जाने जाते हैं। सोनू सूद को 'गरीबों का मसीहा' कहा जाता है। वह जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। फैंस भी अभिनेता के इस अंदाज के मुरीद हैं। अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'फतेह' की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अब हाल ही में, अभिनेता ने घोषणा की है कि उनकी फिल्म फतेह के पहले दिन के टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये होगी।
Fateh Movie: बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने फिल्म ‘फतेह’ के रिलीज से पहले एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वो फिल्म से होने वाले पूरे प्रॉफिट (profit) को दान में दिया जाऐगा। उन्होंने ये भी बताया कि रिलीज के पहले दिन यानी 10 जनवरी को टिकट की कीमत 99 रुपये होगी।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी फिल्म ‘फतेह’ लेकर आ रहे हैं, जो 10 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। इसमें जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे सितारे हैं। निर्देशन भी सोनू सूद ने किया है। अब उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रिलीज के पहले दिन टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये होगी। साथ ही ये भी बताया कि पूरा प्रॉफिट दान कर देंगे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Sonu Sood ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वो कह रहे हैं, ‘साल 2020 में जब कोविड-19 आया, हजारों-लाखों लोग जो मुझ तक पहुंचना चाहते थे, उनके साथ साइबर धोखाधड़ी हुई। उनके बैंक से पैसे निकल गए। मैं सोच रहा था कि ये कहानी जो आपके लिए बनाई है, वो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचे!’
पढ़ें: यूपी के 36 जिलों में कोहरे का कहर, दो दिन बारिश के साथ गिरेंगे ओले
एक्टर ने आगे कहा, यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी और पहले दिन आपके और पूरे देश के लिए टिकट की कीमत 99 रुपये होगी। फिल्म की पूरी कमाई विशेष रूप से चैरेटी में जाएगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
फैंस ने कहा- सर आप पर गर्व है
सोनू सूद के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस भर-भरकर कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘अब हमारी बारी है! जिसने हर मुश्किल घड़ी में साथ दिया, अब उनके सपनों और संघर्ष को सलाम करने का वक्त है। सोनू सूद (Sonu Sood) के साथ खड़े होकर दिखाइए कि इंसानियत अभी जिंदा है।’ दूसरे ने लिखा, ‘सर आप पर गर्व है।’
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV