बलरामपुर। जनपद के थाना गैंडास बुजुर्ग क्षेत्र में एक महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतक महिला कांस्टेबल का नाम कोकिला यादव बताया गया है। वह गैंडास बुजुर्ग थाना में तैनात थी। कोकिला यादव वर्ष 2018 बैच की महिला आरक्षी थी।
पता चला है कि पिछले घरेलू विवाद के चलते वह काफी दिनों से तनाव में थे। कुछ बातें उसने अपने सहकर्मियों से शेयर की थीं। तब उन्होने उसे ढाढस बंधाते हुए जल्द ही परिस्थितियां अनुकूल होने की बात कही थी।
यह भी पढेंः अमित शाह का J & K दौराः TRF ने कहा- डीजी जेल लोहिया की हत्या शाह को तोहफा
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना का कहना है कि महिला कांस्टेबल ने पंखे में रस्सी के लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। उसने यह आत्मघाती कदम पारिवारिक विवाद के चलते उठाया है।
पता चला है कि वह कुछ दिनों से उदास रहती थी। कई बार हताशा में दिखने पर उसे कई बार साथियों ने समझाया भी था। इससे बावजूद उसने भावुकता में अपनी जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।