सहारनपुर। एक मामूली बात को लेकर दो महिलाओं में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
बता दें कि सहारनपुर के थाना कुतुबशेर के मानकमऊ क्षेत्र में 2 महिलाओं में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस मारपीट में एक महिला घायल हुई है। उसने दूसरी महिला के खिलाफ थाना कुतुबशेर में तहरीर देने के लिए गयी थी।
घायल महिला का आरोप है कि उसने संबंधित थाने में तहरीर दी, लेकिन उसकी तहरीर रिसीव नहीं की गई और दूसरे पक्ष की तहरीर चौकी इंचार्ज ने ले ली।
इसके बाद महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची है जहां उसने एक महिला पर आरोप लगाते हुए बताया कि वो गलत संगति की महिला है। उसने शिकायतकर्ता महिला पर भी गलत होने का आरोप लगाया। इसी बीच दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।
ये भी पढ़े…Ghaziabad News: मजबूरी की आड़ में लूट का प्रयास
पीड़ित रुबीना का कहना है कि जिस महिला की शिकायत एसएसपी कार्यालय में की गयी है। उसकी सही से जांच की गयी। उसने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है।