Fighter Dialogue Viral: पाकिस्तान होगा तेरा बाप… सिद्धार्थ आनंद ने ‘फाइटर’ के सीन से बढ़ाया जोश, वायरल हुआ डायलॉग
Fighter Dialogue Viral:कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। हर कोई चाहता है कि निर्दोष लोगों के खून का बदला लिया जाए। इस बीच'वॉर' और 'पठान' जैसी हिट फिल्मों के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी फिल्म 'फाइटर' का एक दमदार सीन शेयर कर देशवासियों का जोश और बढ़ा दिया है।
Fighter Dialogue Viral: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। निर्दोष पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसने हर हिंदुस्तानी के दिल में गहरा गुस्सा भर दिया है। सरकार ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं और पूरा देश एकजुट होकर आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा है।
इस जघन्य हमले के खिलाफ बॉलीवुड भी सरकार के साथ खड़ा नजर आ रहा है। कई दिग्गज कलाकारों ने खुलकर आतंकवाद की निंदा की है और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है। इसी बीच ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने भी अपनी फिल्म ‘फाइटर’ का एक पावरफुल सीन शेयर कर अपनी भावना जाहिर की है।
सिद्धार्थ आनंद ने ‘फाइटर’ का सीन किया शेयर
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर ‘फाइटर’ फिल्म का एक क्लाइमैक्स सीन शेयर किया है। इस सीन में ऋतिक रोशन नजर आते हैं जो फिल्म में विलेन अजहर अख्तर (ऋषभ साहनी) से आमने-सामने की भिड़ंत करते हैं। ऋतिक का किरदार दुश्मन को करारा जवाब देते हुए कहत है कि पाकिस्तान होगा तेरा बाप, पर हिंदुस्तान मेरी मां है।’
इसके बाद ऋतिक का किरदार आतंकवादियों को सीधी चेतावनी देता है, “POK का मतलब है पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, तुमने ऑक्यूपाई किया है… मालिक हम हैं। तुझ जैसे टेरेरिस्ट की वजह से अगर हम बदतमीजी पर उतर आए, तो हर गली, हर मोहल्ला, चप्पा-चप्पा IOP बन जाएगा… यानी इंडिया ऑक्यूपाइड पाकिस्तान। जय हिंद।”
पढ़े ताजा अपडेट: Ground Zero Box Office Collection Day 1: इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, पहले दिन की कमाई रही मामूली
फैंस ने भी दिखाया जबरदस्त समर्थन
सिद्धार्थ द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो क्लिप पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि आज के हालात में इस तरह की सख्त सोच और जवाब बेहद जरूरी है। कई यूजर्स ने लिखा कि अब समय आ गया है जब भारत को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।
बॉलीवुड ने एकजुट होकर दिया सरकार को समर्थन
पहलगाम हमले के बाद पूरे फिल्म उद्योग ने सरकार के फैसलों का समर्थन किया है। तमाम सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की कड़ी निंदा कर रहे हैं। कई सेलिब्रेटि ने सोशल मीडिया के जरिए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरा बॉलीवुड खुलकर खड़ा नजर आ रहा है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV