Fauja Singh Tribute: 114 वर्षीय एथलीट फौजा सिंह को अंतिम विदाई, प्रेरणा और विरासत को किया गया नमन
दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह के निधन के एक सप्ताह बाद 20 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद बुधवार को उनकी अंतिम अरदास रखी गई, जिसमें सिख समुदाय सहित समाज के कई नामी चेहरे पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Fauja Singh Tribute: दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह के निधन के एक सप्ताह बाद 20 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद बुधवार को उनकी अंतिम अरदास रखी गई, जिसमें सिख समुदाय सहित समाज के कई नामी चेहरे पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए प्रमुख नेता और संत
फौजा सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों में एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज, और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जैसे कई प्रमुख नाम शामिल रहे।
इस मौके पर हरजिंदर सिंह धामी ने युवाओं को नशे से दूर रहकर फौजा सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि “देश में युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंस रही है, ऐसे में फौजा सिंह जैसा जीवन जीना आज की आवश्यकता है।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
लैंड पूलिंग नीति पर सख्त टिप्पणी
हरजिंदर सिंह धामी ने लैंड पूलिंग पॉलिसी पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि धरती जमींदारों की मां होती है, जिसे कोई जबरन नहीं ले सकता। अगर किसान अपनी मर्जी से जमीन देना चाहें तो वह अलग बात है, लेकिन दबाव या जबरदस्ती को स्वीकार नहीं किया जा सकता।
बीबी जागीर कौर द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यदि वह पहले एसजीपीसी की अध्यक्ष थीं, तो उन्हें ही यह मुद्दा तब उठाना चाहिए था, अब इस पर बयान देना उचित नहीं है।
सिख पहचान के प्रतीक थे फौजा सिंह
ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि फौजा सिंह ने न केवल लंबी उम्र पाई, बल्कि जीवनभर फिटनेस और सिख पहचान को कायम रखा। उन्होंने बताया कि जब फौजा सिंह को पगड़ी पहनकर दौड़ने से रोका गया, तो उन्होंने दौड़ में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था। बाद में उन्होंने पगड़ी पहनकर ही दौड़ लगाई और सिख पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
दरबार साहिब को धमकियों पर जत्थेदार की प्रतिक्रिया
जत्थेदार गड़गज ने दरबार साहिब को मिल रही धमकियों पर कहा कि सिख कौम कभी डरने वाली नहीं रही। सरकार इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सीएम भगवंत मान ने भी आरोपियों के आईपी एड्रेस ट्रेस किए जाने की बात कही है।
पंथ की एकता पर जत्थेदार का बयान
बीबी जागीर कौर द्वारा पंथ को एकजुट करने की अपील पर जत्थेदार ने कहा कि पंथ कभी दोफाड़ नहीं हुआ, और आगे भी एकजुट ही रहेगा। सभी को पंथ के सिद्धांतों को अपनाना चाहिए और फौजा सिंह जैसे व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV