नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के असिस्टेंट प्रोफेसर रतन लाल को वाराणसी में मिले शिवलिंग पर टिप्पणी करना मंहगा पड़ गया।
रतन लाल के खिलाफ हिन्दू धर्म के मानने वालों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। रतन लाल ने सोशल मीडिया पर शिवलिंग के ढांचे संबंधी को फोटो पोस्ट करके आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
उधर असिस्टेंट प्रोफेसर रतन लाल का कहना है कि उन्होने शिवलिंग के मामले में किसी तरह की गलत टिप्पणी नहीं की है। उन्होने तो देश के कई महापुरुषों का जिक्र करते हुए केवल अपने विचार रखे थे। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।