Noida News:नोएडा के हाई राइज बिल्डिंग्स में AC की वजह से फिर लगी आग
Fire broke out again due to AC in high rise buildings of Noida
Noida News: एयर कंडीशनर की वजह से आग लगने की घटना आए दिन सामने आ रही है। इसी क्रम में एक और घटना सामने आई है। जहां 8 जून की रात को दिल्ली से सटे नोएडा की एक सोसायटी के फ्लैट में AC में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। गनीमत रही की हादसे में किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। वहीं जानकारी के मुताबिक आग के ज्यादा फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया था।
यह घटना नोएडा के सेक्टर 74 के सुपरटेक केपटाउन सोसायटी की है। जहां हाई राइज बिल्डिंग के 11वे फ्लोर में रात के 9 बजे अचानक आग लग गई। वहीं चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौधरी ने बताया कि फ्लैट की बालकनी में AC रखी हुई थी जहां से शॉर्ट सर्किट हो गया था। जिसके चलते पुरे घर में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची फायर सिक्योरिटी सिस्टम की मदद से आग बुझा ली गई।
बता दे कि इससे पहले 6 जून को गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में भी AC की वजह से आग लगने की घटना सामने आई थी। वहां पर आग पहली मंजिल से फैलकर दूसरी मंजिल तक पहुंच गई थी हालांकि आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन दो घरों में आग फैलने की वजह से काफी सामान का नुकसान हुआ था।