Latest Bijnor News UP Live: भयंकर तपिश और तेज हवा में उठी एक आंग की चिंगारी से पाँच घरों में आग भिषण आग
Latest Bijnor News UP Live: भयंकर तपिश और तेज हवा में उठी एक आंग की चिंगारी ने पांच घरों को आग की चपेट में ले लिया है। घरों में रखा सामान पूरी तरह जल कर राख हो गया।घरों में आग लगते ही इलाके में हाहाकार मच गया,आस पास के ही लोगों ने बाल्टी में पानी भर भर कर आंग पर डाला बामुश्किल आग पर तो काबू पा लिया गया,लेकिन घरों में रखे सामान को नहीं बचा सके।सभी घर का सामान आग के हवाले हो गया।खेत में जल रहे झुंड से उठी थी चिंगारी एक चिंगारी से 5 घर जले नगदी राशन व पशुओं का भूसा जल गया है।
विजनौर के थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव कुआखेड़ा के पाँच घरों में आग लग गई,आग का कारण पास के खेतों में जल रहे घास फूस के झुंड से उठी चिंगारी।घरों में आग के कारण घर का सभी सामान जलकर खाक हो गया है।
जिन घरों में आग लगी है,वह सभी घर छप्पर व फूंस आदि से बने हुए थे।ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए घंटो भारी परेशानी का सामना करते हुए,उसके बाद कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया।जब तक आग पर काबू पाया जाता पाँचो घरों में रखा सभी सामान जलकर स्वाहा हो गया हैं।वही पशुओं के लिये रखा गया भूसा भी आग से जल गया है।आग लगने के कारण हुए नुकसान में श्याम सिह,पुत्र सन्ता सिंह का सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है।
सन्ता के अनुसार उसके घर मे लोहे के सन्दूक में कपड़ो के साथ रखी गई, नकदी सहित प्लास्टिक के कट्टो में रखा गया करीब पांच कुन्तल गेंहु व पशुओं के लिये रखे गए लगभग बीस कुन्तल भूसे में आग लग जाने से सब कुछ जलकर राख हो गया।वही इसी के परिवार के भाई केहर सिंह, कुलवंत सिंह, छिंदा सिंह, तथा बलविंदर का भूसा व घरो का सभी सामान जलने से भरी नुकसान हो गया। इन सभी परिवारों की मांग है,उनके घरों में लगी आग से भारी नुकसान हो चुका है।उन सभी पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।