अंदर की बातक्राइमन्यूज़बड़ी खबर

खाना बनाते समय लगी आग कई घर जलकर हुए खाक

Fire News: जनपद लखीमपुर खीरी के मितौली तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत गनेशपुरग्रंट मे शाम के लगभग साढ़े सात बजे रामप्रसाद अपने घर खाना बना रहे थे तभी अचानक आग छप्पर में लग गयी जब तक रामप्रसाद जब तक बुझाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर चुकी तभी मदद के लिए दौड़े रामप्रसाद का घर बुझा ही रहे थे तब तक आग ने पड़ोस में जितेंद्र के घर को भी अपने चपेट में लिया ग्राम पंचायत प्रधान नीलम देवी प्रतिनिधि महेश कुमार उर्फ गुड्डू ने कस्ता पुलिस पिकेट को फोन किया तुरंत पहुँची व फायर बिग्रेड को सूचना दी तब फैलती जा रही थी पड़ोस में ही भगौती ,सुंदर लाल ,सरदार बहादुर व चंद्रिका प्रसाद इन सभी के घरों में आग फैल चुकी थी मौके पर पहुँचे फायर बिग्रेड तब तक बहुत देर हो चुकी थी सभी के घर मे रखा समान जलकर खाक हो चुका था यहाँ तक कि जो कपड़े पहने थे वही बचे है और कुछ भी नही बचा फायर बिग्रेड व ग्रामीणो की मदद से आग पर काबू पाया गया खाना बनाते समय लगी आग ग्रमीणों ने बताया अगर समय से फायर बिग्रेड आ जाती तो इतने घर न जलते घर का सारा सामान व नगदी जलकर हुए खाक

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button