ट्रेंडिंग

मैदानगढ़ी निर्माणाधीन मेट्रो साइड पर बड़ा हादसा, 50 फिट गहरा औऱ 25 से 30 फिट सड़क धंसी

Road Accident at Metro Site:  दिल्ली के मैदानगढ़ी निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है . बताया जा रहा है कि 50 फिट गहरा औऱ 25 से 30 फिट लम्बी सड़क धंस गयी. सड़क धंसने से निर्माण कार्य मे लगी एक क्रेन दब गयी है. गनीमत रही की उस समय कोई भी मजदूर काम नहीं कर रहा था. ये घटना सुबह 4 बजे के आसपास हुई. सड़क धंसने के कारण मैदानगढ़ी से साकेत जाने वाली सड़क पूरी तरह से बन्द हो गयी है. मौके पर मेट्रो के कर्मचारी सड़क को ठीक करने मे जुट गए हैं.


आपको बता दें मैदानगढ़ी मेट्रो स्टेशन का निर्माण अंडर ग्राउंड हो रहा है औऱ यहां पिछले एक साल से काम चल रहा है. स्थानीय RWA के प्रधान महावीर प्रधान ने बताया कि तीन चार दिन से सड़क मे कहीं कही दरार आ गयी थी लेकिन मेट्रो निर्माण करने मे लगी कम्पनी इसपर कोई ध्यान नहीं दिया औऱ ये हादसा हो गया.

Read also: लिफ्ट में चलने वालों के लिये ये खबर जरूरी है, पूरी खबर पढ़े

गनीमत रही कि ये हादसा तड़के चार बजे के आसपास हुई अगर सुबह के वक़्त या दिन मे अगर ये हादसा होता तो निश्चित रूप से बड़ा हादसा होता. हादसे के बाद मार्ग पर हादसे वाली जगह के केवल एक किनारे से होकर पैदल यात्रियों को ही आने जाने की अनुमति रही। मार्ग पर हादसे के मद्देनजर किसी भी तरह के वाहन को यहां आने से बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया। इसके चलते साकेत इलाके से मैदानगढ़ी गांव की ओर जाने वाले वाहनचालकों को लंबे और वैकल्पिक मार्गों से होकर जाना पड़ा और आसपास के इलाके में जाम की स्थिति बनी रही। धंसी हुई सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने तक स्थानीय व अन्य लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ेगा।

Pramod Sharma

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button