UP Hamirpur News: जिला अस्पताल से फायर सेफ्टी सिस्टम के सामान की चोरी
Fire safety system equipment stolen from district hospital
UP Hamirpur News: हमीरपुर जिला अस्पताल में इस समय फायर फाइटिंग का काम चल रहा है। बीती रात जिला अस्पताल में घुसे चोर लाखों का सामान ले गए। सुबह जब सामान नहीं मिला तो काम करने वाले मजदूरों ने ठेकेदार को इसकी सूचना दी। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन को घटना की जानकारी हो पाई। इस घटना से पूरे अस्पताल में खलबली मच गई। वहीं कार्यदायी संस्था चोरी हुए सामान की सूची तैयार कर कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।
जिला अस्पताल में फायर फाइटिंग का काम चल रहा है। ताकि आग लगने के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों व तीमारदारों को बचाया जा सके। लाखों की कीमत से तैयार हो रहे इस फायर फाइटिंग सिस्टम का सारा सामान पुरुष अस्पताल के दिव्या शौचालय के पास पड़ी खाली जगह में रखा हुआ था। चोर पीछे के रास्ते से अस्पताल में घुसे और करीब 3 लाख रुपये कीमत का फायर फायटिंग का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने कुछ सामान से तांबा निकालकर खाली डिब्बे वहीं फेंक दिये। मजदूर काम करने के लिए पहुंचे तो खाली पड़े डिब्बे देखकर चोरी का शक हुआ, चोरी की घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई है।