बरेली/रामनगर(नैनीताल): मंगलवार तड़के यहां ट्रक और कार की भयंकर टक्कर में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गयी। सभी मृतक उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर के रहने वाले थे। बताया गया है कि सड़क हादसे में मारे गये युवकों के अन्य साथी दूसरी कार में सवार थे, जिससे ने हादसे की चपेट में आने से बच गये। ये सभी दोस्त रामनगर(उत्तराखंड) से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के बिलग्राम शरीफ में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे।
बताया गया है कि रामनगर के मौहल्ला गुलरघट्टी के रहने वाले दस दोस्त दो कारों में सवार होकर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के बिलग्राम शरीफ में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज तड़के ही रामनगर से निकले थे। सुबह करीब पांच बजे उनकी स्विफ्ट कार बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र से गुजर रही थी, तो विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने तेज गति से आ रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह के नष्ट हो गयी और कार में सवार सभी युवकों की मौत हो गयी। दूसरी गाड़ी में सवार उनके साथी आगे निकल गये थे, हादसा होते देख उनके होश उड़ गये। दूसरी कार में सवार युवकों ने ही पुलिस और परिजनों का इस हादसे की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें-आईएएस अधिकारी संजय पोपली शॉपिंग करते गिरफ्तार, सचिव के माध्यम से 3.50 लाख की ली थी रिश्वत
सड़क हादसे की खबर पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और सभी को कार में फंसे सभी युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों के नाम इमरान खान, हाफिज ताहिर, मुलाजिम, सगीर, और फादिर बताये गये हैं। ये सभी रामनगर (नैनीताल) के मौहल्ला गुलरघट्टी के रहने वाले थे। पांच युवकों की मौत की ख़बर से सारे रामनगर में शोक की लहर है।