Bollywood News! हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने उन लोगो को करारा जवाब दिया जो उनको और उनकी पत्नी के बीच धर्मो को लेकर ट्रोल करते है
मनोज बाजपेयी(manoj Bajpayee) बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर्स में से एक है. अभिनेता ने शबाना रजा(shabana Raza) से शादी की है और दोनो आपस में काफी खुश है आपको बता दें कि बरखा दत्ता के साथ मनोज ने एक इंटरव्यू में बीच इंटर-रिलीजन के बारे मे बात की उन्होने बताया मैं एक हिंदू ब्राह्मण फैमिली से हूं और उनकी पत्नी शबाना एक मुस्लिम हैं.कपल ने साल 2006 में शादी की. हालांकि, उनकी शादी को लेकर दोनों के परिवार में किसी तरह की आपत्ति नहीं जताई लेकिन कुछ लोगों हैं जो अभिनेता मनोज को अक्सर इस बात के लिए ट्रोल करते रहते है इस पर एक्टर ने एक इंटरव्यू में उन लोगों को करारा जवाब दिया.
परिवार में किसी को नही थी हमारी शादी से आपत्ति
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में अपनी इंटर-रिलीजन शादी को लेकर बात की ‘मेरी और शबाना की शादी हर धर्म से ज्यादा चीजों के बारे मे है उन्होने यह भी कहा कि अगर भविष्य में उनमें से एक ने भी जिंदगी के इन आदर्शो को बदल दिया तो उनकी शादी नही चलेंगी हैं.’ मनोज ने आगे कहा-‘मैं एक ब्राह्मण परिवार से हूं. मुझे भी इस बात की हैरानी थी कि मेरे परिवार में से किसी को भी हमारी शादी पर कोई आपत्ति नही थी
मनोज बाजपेयी ने आगे खुलासा किया कि उनकी पत्नी शबाना धार्मिक नहीं हैं लेकिन आध्यात्मिक हैं. मनोज ने आगे कहा- ‘मैं प्राउड(Proud) हिंदू हूं और शबाना प्राउड(proud) मुस्लिम हैं. लेकिन यह एक दूसरे सें नही टकराते .एक्टर ने कहा- ‘वो बिल्कुल भी एंटी रिलीजन कमेंट्स बर्दाश्त नहीं करेंगे. मुझे जानने वाले और आस पास के लोग इस तरह के कमेंट्स नहीं करते क्योंकि वो जानते हैं कि मैं बोलती बंद कर दूंगा’.
ये भी पढ़े… Akansha dubey News: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस के सामने खडे किये कई सवाल
मनोज बाजपेयी का वर्कफ्रंट
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी नेअपनी फिल्मों और वेब शो से अपनी एक्टिंग को साबित किया है हाल ही में ‘द फैमिली मैन’ और ‘गुलमोहर’ से फैंस का दिल जीत लिया. ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन के साथ जल्द ही ओटीटी स्पेस में लौटने की भी प्लानिंग कर रहे है