राहुल गांधी का बंगला छिनने बाद से तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी अब कहा रहेंगे लेकिन राहुल गांधी का सरकारी आवास छीन जाने के बाद वो कहा जाएंगे ये बात तय नही हो पाई थी। अभी तक बंगले को लेकर जमकर राजनीति भी हुई लेकिन लेकिन इसी बीच उनके निवास को लेकर अहम जानकारी सामने आई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही दसजन पथ में में रहेंगे। इतना ही नहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनका सामान भी शिफ्ट होने किया जाने लगा।
बता दें कि आवास सोनिया गांधी जनपथ वाला ये किसी औऱ का नही बल्कि उनकी मां सोनिया गांधी का ही है। जहां उनका रहना सुनिश्चित हुआ है लेकिन बता दें कि निवास तो मिल गया लेकिन उनके काम काज के लिए कार्यालय की तलाश जा रही है।
ये भी पढ़े… Sanjay Raut: संजय राउत ने क्या कहा महाराष्ट्र सरकार है नपुंसक !
बता दें कि राहुल को अयोग्यता आदेश (24 मार्च) की तारीख से एक महीने के भीतर अपना सरकारी बंगला खाली करना था। इस नोटिस के जवाब में राहुल गांधी ने कहा था कि वह बंगला खाली करने के नोटिस का पालन करेंगे।