ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Akansha dubey News: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस के सामने खडे किये कई सवाल

भोजपुरी एक्ट्रस आकांक्षा दुबे (akansha dubey) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है परिवार के वकील ने रिपोर्ट को लेकर कई सवाल खडे कर दिए है

वकील का कहना है, पार्टी का बिल उस रात 11 हजार रुपए आया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक आकांक्षा के पेट में खाना या शराब नहीं था. बल्कि उनके पेट में एक ब्राउन रंग का केमिकल मिला है. वकील ने शक जाहिर किया है लखनऊ फोरेंसिक लैब में ये केमिकल जांच के लिए भेजा गया है. वहीं, आकांक्षा के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने मेडिकल एक्सपर्ट(medical expert) से सलाह लेने और वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से सवाल पूछने की बात कही है।

पुलिस से सवाल पूछे गए सवाल

पहला सवाल पूछा गया कि. पुलिस स्टेटमेंट थी आकांक्षा ने शराब पी .पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कहती है पेट में अल्कोहल नहीं है वकील शशांक शेखर त्रिपाठी (shashank shekhar triphati) ने कहा कि आकांक्षा दुबे को जिस बार में पार्टी दी गई थी, वहां टेबल अरुण और श्रद्धा ने बुक कराई थी. इस पार्टी का 11 हजार रुपए का बिल हुआ था. पुलिस का कहना है आकांक्षा दुबे ने शराब पी थी. लेकिन, आकांक्षा दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके पेट में अल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई है.और ब्रीथिंग में शराब नहीं मिली थी

दूसरा सवाल पूछा गया. पुलिस स्टेटमेंट(police statement) थी शरीर पर कोई चोट नहीं।​​ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कहती है कलाई पर चोट मिली है वकील शशांक शेखर का कहना है, लाश को पैक करने के दौरान आकांक्षा की बॉडी पर कोई चोट के निशान नही बताए गए थे नहीं बताई गई थी. मगर जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, तो उसमें आकांक्षा की कलाई पर चोट मिली है. ये चोट कैसे आई, इसका CCTV में भी कोई क्लू नहीं मिला है.

तीसरा सवाल पूछा गया. पुलिस स्टेटमेंट(police statement) थी CCTV में आकांक्षा नॉर्मल दिख रही थीं।​​​​​​. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (report) कहती है पेट में 20 ML ब्राउन केमिकल मिला।​​​​​ है

अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (akansha dubey) के पेट में 20 ML का कोई भूरे रंग का लिक्विड टाइप का केमिकल मिला है आकांक्षा की आहार नली इस केमिकल की वजह से ब्लॉक होने की आशंका है. मेडिकल एक्सपर्ट्स(medical expert) के मुताबिक इस केमिकल में कंजेक्शन और सांस लेने में आकांक्षा को दिक्कत हुई होगी.

ये भी पढ़े… 4year girl murder case: गोद लेने वाले पिता ने ही दुष्कर्म के बाद की थी चार साल की बच्ची की हत्या

आकांक्षा दुबे के वकील ने की CBI जांच की मांग 

आकांक्षा के वकील ने CBI जांच की मांग कर रहे है CM को मांगपत्र भेजा है. बताया कि आकांक्षा को न्याय अब CBI जांच से ही मिल सकता है.वहीं होटल से लेकर मालीक्यूबार तक सामने आ रहे वीडियो भी नई कहानी सुना रहे हैं. चंद घंटे पहले की वीडियो में आकांक्षा पूरी तरह से नार्मल और खुश नजर आ रही हैं। इसके कुछ देर बाद सुसाइड(sucide) से पहले वह इंस्टाग्राम(Instagram) पर लाइव थीं। इसमें वह फूट-फूटकर रोती नजर आईं लेकिन, मौत की वजह का अभी पता नही लग पाया है अब सवाल खडे हो रहे कि आकांक्षा किस दबाव में थी? ऐसा कदम क्यों उठाया? इन सवालों के जवाब एक सप्ताह बाद भी नहीं मिले हैं

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button