Delhi Airport News: आज से रनवे 10/28 पर शुरू होगा उड़ान संचालन, समय पर उड़ान भर सकेंगे और उतर सकेंगे विमान
दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे 10/28 को आज से फिर से खोल दिया गया है। यह फैसला डीजीसीए की मंजूरी के बाद लिया गया है। इस रनवे के खुलने से विमानों की आवाजाही में सुविधा होगी और फ्लाइट में देरी की समस्या कम होगी। इसे जून में कैट 3 सुविधा के लिए फिर से बंद कर दिया जाएगा, जिसके बाद सितंबर में इसे पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।
Delhi Airport News: आज से बंद रनवे 28/10 पर विमानों की आवाजाही फिर से शुरू हो जाएगी। अब इस रनवे को जून के मध्य में फिर से बंद कर दिया जाएगा ताकि कैट 3 सुविधा से संबंधित तकनीकी कार्य पूरा किया जा सके। इसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर में इसे खोल दिया जाएगा।
डायल सूत्रों का कहना है कि डीजीसीए ने सोमवार को रनवे का दौरा किया था। सबकुछ ठीक पाए जाने के बाद मंगलवार को इसे खोलने का फैसला किया गया। इस रनवे के खुलने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट के चारों रनवे विमानों की आवाजाही के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
पढ़े : ‘वन दिल्ली, वन नंबर’ के तहत एकीकृत हेल्पलाइन 311 शुरू, सभी विभाग होंगे एक ही कमांड सेंटर से जुड़े
आकाश में यातायात की भीड़भाड़ नहीं होगी
चारों रनवे चालू हो जाने के बाद पीक आवर्स में दिल्ली के आसमान में ट्रैफिक जाम नहीं होगा। विमान समय पर उड़ान भर सकेंगे और उतर सकेंगे। इसका मतलब यह है कि पिछले कुछ दिनों से समय सारिणी में जो देरी चल रही है, उसे खत्म किया जा सकेगा।
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से सर्दियों के दौरान रनवे पर दृश्यता कम होने के कारण विमानों को लैंडिंग और टेकऑफ में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे निपटने के लिए DIAL की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा रनवे पर CAT 3 की सुविधा हो, ताकि कम विजिबिलिटी में भी पायलट को लैंडिंग और टेकऑफ में दिक्कत न आए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
09/27 है सबसे पुराना और सबसे छोटा रनवे
सूत्रों का कहना है कि चारों रनवे में से रनवे 09/27 सबसे पुराना और सबसे छोटा है जिस पर CAT 3 सुविधा बहाल नहीं की जा सकी। इसे अन्य पर बहाल किया जा सकता है। रनवे 11R/29L और रनवे 11L/29R में CAT 3 सुविधा है। रनवे 10/28 एकमात्र रनवे था जहां इसे बहाल किया जा सका।
इस रनवे के आधे हिस्से में यह सुविधा थी, लेकिन आधे हिस्से में यह सुविधा नहीं थी। इस हिस्से पर भी यह सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आठ अप्रैल को इस रनवे को विमानों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन उड़ानों की आवाजाही पर असर देखने के बाद निर्णय लिया गया कि कुछ दिन तकनीकी काम रोककर इसे शुरू कर दिया जाएगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
आईजीआई एयरपोर्ट रनवे
- रनवे 09/27
- रनवे 11आर/29एल
- रनवे 11एल/29आर
- रनवे 10/28
डायल ने जारी की एडवाइजरी
सोमवार को दिनभर डायल ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की। डायल ने यात्रियों से कहा है कि खराब मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।
एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले एक बार संबंधित एयरलाइंस से बात कर लेना बेहतर होगा। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को आने वाली 47 फीसदी फ्लाइट्स देरी से उड़ीं। जबकि जाने वाली करीब 61 फीसदी फ्लाइट्स देरी से उड़ीं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV