कोहरे ने ली 4 लोगों की जान, बिजनौर में पसरा मातम!
Bijnore Car Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnore) में एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे की गांव में मातम पसर गया। बता दें कि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि जिसने सुना उसकी रूंह कांप गई। एक ही गांव के चार लोगों की मौत कोहरे के कारण हुई है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रामगंगा बैराज से पांचो युवक को गाड़ी सहित बाहर निकाला जिसमें चार की दर्दनाक मौत हो गई।
Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ram Mandir । News Today in Hindi
दरअसल आपको बता दें कि बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के हरेवाली रामगंगा बैराज पर एक कार घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर रामगंगा बैराज में गिर गई।जिसमें पांच लोग सवार थे। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और कार सहित पांचो युवक को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए तत्काल सीएचसी धामपुर में भर्ती कराया। जहां पर चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही गांव के 4 लड़को की मौत हो गई।दर्दनाक मंजर जिसने भी देखा उसकी चीख निकल गई,मामला अफजलगढ़ और शेरकोट बॉर्डर पर हरेवली बेराज का है। जब शेरकोट के गांव नूरपुर छिपरी के रहने वाले 5 लड़के खुर्शीद उम्र 35 वर्ष पुत्र रशीद दूसरा मारूफ उम्र 19 वर्ष पुत्र रऊफ तीसरा फैसल उम्र 21 वर्ष पुत्र सिराजुद्दीन चौथा राशिद उम्र 20 वर्ष पुत्र मंगवा पांचवा सिकंदर उम्र 26 वर्ष पुत्र रऊफ वेगनार कार से अफजलगढ़ नुमाइश देखने के लिए गए थे वाहा से वापस आते समय रात लगभग 8 बजे कोहरा ज्यादा होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया। जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर हरेवली रामगंगा बैराज मे गिर गई।कार खुर्शीद चला रहा था। जबकी सिकंदर आगे बैठा हुआ था और बाकी चारो लड़के पीछे बैठे हुए थे कार बैराज की रेलिंग को तोड़ते हुए कई फिट गहरे पानी मे गिर गई।
Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ram Mandir । News Today in Hindi
हादसे के बाद से ही गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।