Live UpdateSliderट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

PM Modi Oath Ceremony: प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले विदेशी नेता

Foreign leaders who attended the swearing-in ceremony of Prime Minister Modi

PM Modi Oath Ceremony: भारत में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने जा रहे नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) में शामिल होने के लिए पड़ोसी देशों (Neighbouring countries) के कई नेताओं को आमंत्रित किया है। यह समारोह आज यानी रवीवार 9 जून की शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन (President’s House) में होगा।

इसके अलावा आज यानी रवीवार 9 जून की शाम को, मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) भी अपने पद और गोपनीयता (Position and Privacy) की शपथ लेगी, जो प्रधानमंत्री के नए मंत्रिमंडल (New Cabinet) का हिस्सा बनेगी।

विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के अनुसार, कई नेताओं ने निमंत्रण (Invitation) स्वीकार कर लिया है और वे समारोह में भाग (attend the ceremony) लेने के लिए रविवार 9 जून को नई दिल्ली (New Delhi) पहुंचेंगे।

नेता जिन्होंने अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है

श्रीलंका के राष्ट्रपति, महामहिम श्री रानिल विक्रमसिंघे

मालदीव के राष्ट्रपति, महामहिम डॉ. मोहम्मद मुइज्जु

सेशेल्स के उपराष्ट्रपति, महामहिम श्री अहमद अफीफ

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, महामहिम शेख हसीना

मॉरीशस के प्रधानमंत्री, महामहिम श्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ

नेपाल के प्रधानमंत्री, महामहिम श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’

भूटान के प्रधानमंत्री, महामहिम श्री शेरिंग तोबगे

आगमन का कार्यक्रम:

08 जून, 2024

12:00 बजे: बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का एएफएस पालम आगमन

14:45: सेशेल्स के उपराष्ट्रपति का आईजीआई टी-3 आगमन

09 जून, 2024

09:05: मॉरीशस के प्रधानमंत्री का आईजीआई टी-3 आगमन

09:05 मालदीव के राष्ट्रपति का आईजीआई टी-3 आगमन

11:30: भूटान के प्रधानमंत्री का आईजीआई टी-3 आगमन

11:50: श्रीलंका के राष्ट्रपति का आईजीआई टी-3 आगमन

14:50: नेपाल के प्रधानमंत्री का आईजीआई टी-3 आगमन

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि रविवार 9 जून को राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) हाई अलर्ट (High Alert) पर रहेगी क्योंकि सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के नेता कार्यक्रम में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं। लीला (The Leela), ताज (Taj), आईटीसी मौर्या (ITC Maurya), क्लेरिज (Claridges) और ओबेरॉय (The Oberoi) जैसे प्रमुख होटलों (Major Hotels) में पहले से ही कड़ी सुरक्षा (Tight security) व्यवस्था है। अधिकारियों (Officials) ने गणमान्य व्यक्तियों (Dignitaries) के होटल (Hotels) और कार्यक्रम स्थल (Event Venues) के बीच आने-जाने के लिए सुरक्षित मार्गों (Safe Routes) की व्यवस्था की है।

अधिकारियों के अनुसार, “शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों को उनके होटल से समारोह स्थल तक और वापस आने के लिए निर्दिष्ट मार्ग (Specified Routes) दिए जाएंगे।”

शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के अलावा, ये सभी नेता शपथ ग्रहण के बाद उसी शाम को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) द्वारा आयोजित भोज (Feast) में भी शामिल होंगे। इस सभा से उच्च स्तरीय बातचीत (High-Level Negotiations) और चर्चाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे सार्क सदस्य देशों (SAARC Member Countries) के बीच क्षेत्रीय संबंध (Regional Relations) और मजबूत होंगे।

Chanchal Gole

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button