Bihar Chunav 2025: पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने रखा राजनीति में कदम, बनाई ‘हिंदू सेना’ पार्टी
बिहार के तेजतर्रार पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने 'हिंद सेना पार्टी' बनाकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की है। उनके राजनीति में आने के फैसले से कई लोग खुश हैं, तो कई नाखुश। कई लोगों ने उन्हें चुनौतियों और संघर्षों का सामना करने की सलाह दी है। इस पर पूर्णिया के लोगों का क्या कहना है, देखिए इस रिपोर्ट में।
Bihar Chunav 2025: बिहार पुलिस प्रशासन में सुपर कॉप के नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने आखिरकार अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है। मंगलवार को राजधानी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की। शिवदीप लांडे ने अपनी पार्टी का नाम ‘हिंद सेना’ रखा है। पिछले साल शिवदीप लांडे उस वक्त अचानक चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी रहते हुए अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।
शिवदीप लांडे के अचानक इस्तीफे की खबर तेजी से फैली। बिहार के प्रशासनिक महकमे के लिए यह घटनाक्रम काफी अहम था। पिछले साल आईपीएस सेवा से इस्तीफा देने के बाद लांडे का इस्तीफा इस साल राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया था। इसकी अधिसूचना बिहार सरकार ने जारी कर दी थी। इस्तीफे के बाद भी शिवदीप लांडे सामाजिक कार्यों में रुचि लेते रहे और उन्होंने बिहार के अलग-अलग इलाकों में जाकर अपनी सामाजिक भागीदारी निभाई।
जानें बिहार की सियासत पर कितना असर डालती है उनकी राजनीति?
बिहार की राजनीति पर उनकी राजनीति का कितना असर है, यह जानने के लिए मीडिया ने पूर्णिया के कई लोगों से मुलाकात की और उनसे शिवदीप लांडे की नई पार्टी के गठन के बारे में बात की। लोगों से मिलने के बाद इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आईं। हालांकि, कई लोगों ने उन्हें राजनीति में आने पर बधाई दी, तो कई लोगों ने उन्हें चुनौतियों को स्वीकार करने की सलाह दी।
पूर्णिया के लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया
जब मीडिया पूर्णिया के स्थानीय लोगों गौतम कुमार, अभिषेक कुमार झा उर्फ बाबा, दिलीप कुमार दीपक, अखिलेश कुमार और सकलदेव कुमार समेत अन्य लोगों से मिली तो उन्होंने बताया कि आजकल एक चलन है कि जब कोई बड़ा आईपीएस अधिकारी कई सालों तक प्रशासनिक सेवा में रहता है तो वह राजनीति में आ जाता है। हालांकि ऐसे अधिकारियों को लगता है कि प्रशासनिक कार्य के दौरान उन्हें जनता से जैसा प्यार मिलता है, वैसा ही प्यार शायद नेता बनने के बाद भी उन्हें मिले, ऐसा लोगों का मानना है।
बिहार के लोग सब जानते हैं
लोगों ने बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र में नहीं बल्कि बिहार में अपनी पार्टी बनाई है। उन्हें लगता था कि बिहार के लोग उन्हें ज्यादा प्यार करते हैं लेकिन जब वह आईपीएस के पद पर थे तो लोग उन्हें बहुत प्यार करते थे लेकिन जब लोग राजनीति में आते हैं तो बहुत कुछ सीखने की जरूरत होती है। ऐसे में यह समय उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण और संघर्ष से भरा होगा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अब राजनीति सीखने की होगी जरूरत
अखिलेश कुमार, गौतम कुमार, दिलीप कुमार सहित अन्य ने कहा कि अगर वह अच्छी पार्टी बनाते हैं तो सबसे पहले उन्हें अपनी पार्टी में शिक्षित स्नातकों को प्राथमिकता देनी होगी। ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करें ताकि भविष्य में भ्रष्टाचार या कोई समस्या न हो। हर काम आसान होगा और जब सभी लोग शिक्षित होंगे तो निश्चित रूप से सीखेंगे, समझेंगे और उसका सही उपयोग करेंगे। वहीं उपस्थित लोगों ने कहा कि अब तक कई पार्टियां बनी और कई पार्टियां खत्म हो गई अब हर दिन नई पार्टियां बन रही हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शिवदीप लांडे को इन बातों का विशेष ध्यान रखते हुए जनता की सेवा करनी होगी, जनता का दिल जीतना होगा। जनता का सेवक बनकर ही आप जनता का दिल जीत सकते हैं। तभी आपको सफलता मिलेगी।
बिहार हमेशा से मेरी कर्मभूमि रही है – शिवदीप लांडे
शिवदीप लांडे ने कई मौकों पर कहा था कि भले ही उनका जन्म बिहार में नहीं हुआ, लेकिन बिहार हमेशा से उनकी कर्मभूमि रही है। शिवदीप के इस्तीफे के बाद लगातार चर्चा हो रही थी कि वह अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं। कुछ राजनीतिक दलों के नाम भी चर्चा में आए और कहा गया कि शिवदीप इन राजनीतिक दलों में अपनी नई पारी शुरू कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने सभी अटकलों को पूरी तरह से नकार दिया। अब उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बना ली है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
इस साल राज्य में होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है। वहीं सरकार अपनी नीतियों और उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रही है और दोबारा सत्ता में आने का दंभ भर रही है। फिलहाल आगामी चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV