बिजनौर(नईम): जनपद बिजनौर के थाना नहटौर क्षेत्र में घर से स्कूल जाने के लिए निजी स्कूली वैन से गिरकर एक चार वर्षीया नर्सरी की छात्रा की मौत हो गयी, जबकि कई बच्चे घायल हो गये। पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है। इस मामले में मृतका के परिजनों द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इंकार करने पर पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है, जबकि जिलाधिकारी ने घटना का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं।
थाना हल्दौर के गांब सोत खेड़ी गांव की रहने वाले वाले नदीम की पांच साल की आयशा समीप के गांव जमालपुर महमदाबाद में एच एम पब्लिक इंटर कॉलेज में नर्सरी की छात्रा थी। छात्रा अपने घर से वैन में सवार होकर स्कूल के लिए निकली थी। तभी रास्ते में तेज मोड़ परअचानक से वैन का पिछला दरवाजा खुल गया और आयशा सहित कई स्कूली बच्चे सड़क पर नीचे गिर गई। आयशा के सिर पर गहरी चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई। इस हादसे में एक छात्रा रुमी सहित कई बच्चे मामूली घायल हो गये।
ये भी पढ़ें- ट्रेंडिंगन्यूज़ कोटावाली नदी के रपटे पर फंसी रोडवेज बस, जेसीबी से निकलवानी पड़ी
इस हादसे से संबंध में एक अभिभावक की ओर से थाना हल्दौर में तहरीर दी है। पुलिस ने वैन को अपने कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया है। मृतका के परिजनों द्वारा कोई तहरीर देने से आगे कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने वैन चालक सुरेश को हिरासत में लिया है। उधर हादसे घायल छात्रा रुमी के पिता का कहना है कि 8 सवारियों वाली खटारा टाटा मैजिक वैन में चालक ने 30 बच्चे सवार थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।
इस प्रकरण में एच एम पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक मौहम्मद जकी का कहना है कि बस स्कूल की न होकर अभिभावकों ने निजी तौर पर लगवाई हुई थी, इसलिए इस हादसे के लिए स्कूल प्रबंधक जिम्मेदार न होकर वैन चालक व अभिभावक स्वयं हैं।